भाऊसाहेब के विचारों से नई पीढी को अवगत कराना जरूरी
जयंती उत्सव में हेमंत कालमेघ का कथन
* आदर्श हाईस्कूल में कार्यक्रम का उद्घाटन
दर्यापुर/दि.2-नई पीढी तेज है. इस पीढी को वरिष्ठों द्वारा भाऊसाहेब के विचारों से अवगत कराना आवश्यक है, तभी श्री शिवाजी शिक्षण संस्थ के माध्यम से भाऊसाहेब का सपना साकार होगा, यह विश्वास श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के कार्यकारिणी सदस्य हेमंत कालमेघ ने व्यक्त किया. स्थानीय आदर्श हाईस्कूल में भाऊसाहेब पंजाबराव देशमुख की 126 वीं जयंती उत्सव में बतौर उद्घाटक वे बोल रहे थे. बहुजनों के बच्चे समाज के विविध समूह से ज्ञानार्जन करने के लिए संस्था की स्कूलों व महाविद्यालयों में प्रवेश लेते है. इसलिए उन्हें संस्कारों के साथ शिक्षा देने की बडी जिम्मेदारी हम पर है. और यह जिम्मेदारी आदर्श हाईस्कूल जैसी स्कूलों में पूर्ण होती दिख रही है, ऐसा विश्वास भी कालमेघ ने व्यक्त किया.
जयंती उत्सव समारोह की अध्यक्षता श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के कार्य सदस्य प्राचार्य केशवराव गावंडे ने की. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में शाला समिती सदस्य प्रा. पंजाबराव म्हाला, अच्युतराव देशमुख, भागवतराव बुरघाटे, ज्ञानदेवराव घाटे उपस्थित थे. इस समय शिवाजी शिक्षण संस्था के शाला जांच अधिकारी विनायकराव गावंडे की विशेष उपस्थिति रही. जयंती उत्सव निमित्त विविध प्रदर्शनी का उद्घाटन भी मान्यवरों के हाथों किया गया. प्रस्तावना मुख्याध्यापक मनोज देशमुख ने रखी. इसके पश्चात क्रीडा विभाग की ओर से योग का रोमांचक प्रात्यक्षिक प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम दौरान विद्यार्थियों द्वारा लिखित हस्तलिखित प्राजक्त का विमोचन हेमंत कालमेघ और प्राचार्य केशवराव गावंडे ने किया. इसके पश्चात सहायक अध्यापिका एस. एन. गादे द्वारा चलाए गए माझे घर माझे ग्रंथालय इस प्रकल्प के फ्लेक्स का भी विमोचन मान्यवरों ने किया. स्व. वेणुताई वासुदेवराव बारब्दे और स्व. नर्मदाबाई गुलाबराव हरणे की स्मृती में आदर्श विद्यार्थी और आदर्श शिपाई पुरस्कार गौरी कोकाटे एवं शरद सोलंके को प्रदान किया गया. तथा स्व. एकनाथराव ऊपाख्य मामासाहेब कावडकर की स्मृति में निलेश काले द्वारा दिया जाने वाला आदर्श शिक्षक पुरस्कार कनिष्ठ महाविद्यालय के प्रा. संजय बोचे को प्रदान किया गया. तथा राज्य स्तर पर बेहतरीन सफलता प्राप्त करनेवाले विद्यार्थियों का मान्यवरों ने अभिनंदन किया. स्कूल की पूर्व छात्रा तेजस्विनी पाटकर को मिली सफलता पर मान्यवरों के हाथों उसका भी सत्कार किया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रा. संजय बोचे ने किया. आभार अनिल भारसाकले ने माना. कार्यक्रम में मुख्याध्यापिक मनोज देशमुख, उपमुख्याध्यापिका धोटे, पर्यवेक्षिका ज्योती बांबल, उत्सव प्रमुख किरण तराल, उपप्रमुख उमा बुंदेले, शिक्षक प्रतिनिधि अनिल भारसाकले, शिक्षकेतर प्रतिनिधि प्रदीप भारसाकले सहित सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी, अभिभावक व विद्यार्थी उपस्थित थे.