अमरावती/प्रतिनिधि दि.२८ – शालेय पोषाहार योजना अंतर्गत ग्रीष्मकालीन अवकाश की कालावधी के दौरान डिबीटी के जरिये विद्यार्थियों के बैंक खाते में सीधे लाभ हस्तांतरण का आदेश प्राथमिक शिक्षा संचालनालय द्वारा जारी किया गया था. साथ ही बैंक में खाता खोलने की विविध दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों का लाभ उनके अभिभावकों अथवा संयुक्त नाम से रहनेवाले बैंक खाते में जमा करने का निर्णय हुआ. हालांकि इसके साथ आधार पंजीयन भी आवश्यक किया गया और जिन विद्यार्थियों के बैंक खाते नहीं खुले है, ऐसे विद्यार्थियों का आधार लिंक बैंक खाता खोलने की कार्रवाई शालास्तर पर करने का निर्देश सभी जिलों को दिया गया. किंतु पता चला है कि गट शिक्षाधिकारी कार्यालय द्वारा इस आदेश पर प्रभावी रूप से अमल नहीं किया गया है. जिसके चलते जिले में 1 ली से 8 वीं की कक्षाओं में पढनेवाले 50 फीसद विद्यार्थियों के बैंक खाते अब तक नहीं खोले जा सके है. वहीं आगामी 4 अक्तूबर से शालाएं प्रत्यक्ष शुरू होने जा रही है. जिसके चलते इस काम को गति देना बेहद जरूरी है. किंतु हकीकत में इस काम को कितनी गति मिलती है, यह देखना भी काफी दिलचस्प होगा.
-
क्या है अभिभावकों की दिक्कतें
– कोविड संक्रमण काल के चलते विगत डेढ वर्ष से सभी शालाएं बंद है. ऐसे में शिक्षकों की इच्छा रहने के बावजूद भी उनका विद्यार्थियों व अभिभावकों से संपर्क नहीं हो पाता.
– इस योजना के तहत विद्यार्थियों को न्यूनतम 165 रूपयों से अधिकतम 300 रूपये का लाभ मिलना है. इस अत्यल्प रकम के लिए कम से कम 500 अथवा 1000 रूपये भरते हुए बैंक खाता खोलने से अधिकांश अभिभावक कतरा रहे है.
– विशेष उल्लेखनीय है कि, शालेय पोषाहार योजना की राशि केवल एक ही बार मिलनेवाली है और यह रकम भी बेहद अत्यल्प है. ऐसे में इस अत्यल्प राशि के लिए भारी-भरकम राशि जमा करते हुए बैंक खाता खोलने को लेकर अभिभावकों में काफी हद तक उदासिनता है.
– कोविड काल के दौरान नागरिकों का प्रशासकीय कामोें के साथ संबंध बेहद कम हो पाया. ऐसे में विविध योजनाओं के लिए दस्तावेज एकत्रित करना भी काफी मुश्किल जा रहा है.
बॉक्स, सेम सेटिंग
* 1 ली से 8 वीं के विद्यार्थियों की स्थिति
1,15,444 – खाता खोल चुके
1,19,569 – खाता नहीं खोला
-
तहसीलनिहाय स्थिति
तहसील खाता खोल चुके खाता नहीं खोला
अचलपुर 7,096 17,227
अमरावती मनपा 16,898 24,446
अमरावती ग्रा. 4,403 5,581
अंजनगांव 12,071 1,694
भातकुली 5,615 2,827
चांदूर बाजार 3,478 13,539
चांदूर रेल्वे 6,850 1,290
चिखलदरा 10,183 2,050
दर्यापुर 8,715 603
धामणगांव 8,810 1,883
धारणी 3,963 18,315
मोर्शी 10,362 4,424
नांदगांव खंडे. 8,180 3,250
तिवसा 5,620 1,669
वरूड 6,525 11,246