लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ सर्वांगीण विकास को साधना जरूरी
-
जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने दिया स्वाधीनता दिवस पर संदेश
-
संभागीय आयुक्तालय में हुआ ध्वजारोहण का मुख्य सरकारी समारोह
अमरावती/प्रतिनिधी दि.१५ – आजादी पश्चात विगत ७२ वर्षों के दौरान देश ने ज्ञान-विज्ञान के क्षेत्र में दैदिप्यमान प्रगति की है. इस देश के विभिन्न जाति-धर्मों के बंधुभाव और एकता को टिकाये रखते हुए तथा हमारे सभी महापुरूषों द्वारा स्थापित लोकतांत्रिक मूल्यों की विरासत को संभालते हुए हमें आगे बढना है. इस आशय का प्रतिपादन जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने किया. शनिवार की सुबह स्थानीय संभागीय आयुक्तालय में पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित मुख्य शासकीय समारोह में ध्वजारोहण करने के उपरांत अपने संबोधन में उपरोक्त बात कही. इस समय उन्होंने कहा कि,हमारे देश पर इससे पहले भी कई बडे संकट आ चुके है. जिसका हमने एकजूट होकर मुकाबला किया है. आज उसी एकजूटता के साथ हम कोरोना के संकट का मुकाबला करेंगे और इस संकटकाल से बाहर निकलेंगे.
संभागीय राजस्व आयुक्तालय में आयोजित ध्वजारोहण समारोह में महापौर चेतन गावंडे, संभागीय आयुक्त पीयूष सिंह, विशेष पुलिस महानिरीक्षक मकरंद रानडे, जिलाधीश शैलेश नवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमोल येडगे, पुलिस आयुक्त संजय बावीस्कर, पुलिस अधिक्षक डॉ. हरि बालाजी एन सहित अनेकों गणमान्य उपस्थित थे. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सोशल डिस्टंसिंग के नियमों का पालन करते हुए यह आयोजन बेहद हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ.
अपनी विरासत को संभालना हमारी जिम्मेदारी
इस अवसर पर अपने संबोधन में पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि, हमारे देश की आजादी के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की अगुआई में कई लोगों ने अपना सर्वस्व बलिदान किया. वहीं आजादी पश्चात प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने विभिन्न क्षेत्रों में अनेकों ज्ञान मंदिरों की स्थापना कर आधुनिक भारत का निर्माण किया. इसके साथ ही भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर ने समाज के अंतिम घटक को विकास की मुख्यधारा से जोडने का काम किया और देश को न्याय, समता, बंधुता, एकता व एकात्मता के मूल्यों की विरासत संविधान के माध्यम से सौंपी. हमें इसी विरासत को संभालते हुए आगे बढना है तथा एकजूट रहकर देश को आगे ले जाना है.
हर क्षेत्र में बढे महिलाओं की भागीदारी
अपने संबोधन में राज्य की महाविकास आघाडी सरकार द्वारा किये जा रहे कामों की जानकारी देते हुए जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने कहा कि, इस समय प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं का सहभाग बढाये जाने की जरूरत है और इसके लिए राज्य का महिला व बालविकास विभाग पूरी तरह से प्रयासरत है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, देश में युवाओं की संख्या सर्वाधिक है. अत: इस समय बेहद जरूरी है कि, हम देश की युवा ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करें और सशक्त राज्य व राष्ट्र का निर्माण करे.
बीमारी को नियंत्रित करने हो रहा बेहतरीन काम
कोरोना संक्रमण के चलते उपजे हालात पर पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि, अन्य राज्यों की तुलना में महाराष्ट्र में औद्योगिकीकरण काफी अधिक है. ऐसे में यद्यपि महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तुलनात्मक रूप से अधिक है, लेकिन इस बीमारी के संक्रमण को नियंत्रित करने हेतु संबंधित प्रशासन द्वारा हर तरह के खतरों के बावजूद प्रभावी रूप से काम किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कोरोना प्रतिबंधात्मक उपायों में सरकार एवं प्रशासन का साथ देनेवाले सभी व्यक्तियों, संस्थाओं व संगठनों के प्रति कृतज्ञता भी व्यक्त की.
पीडीएमसी में जल्द बनेगी कोविड टेस्ट लैब
इस समय उन्होंने कहा कि, कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज हेतु बेहद कम समय में अमरावती में जिला व तहसील स्तर पर कोविड अस्पताल शुरू किये गये. साथ ही संत गाडगेबाबा अमरावती विश्वविद्यालय में कोविड टेस्ट लैब शुरू करते हुए कई स्थानों पर रैपीड एंटीजन टेस्ट की सुविधा उपलब्ध करायी गयी. इसी तरह बहुत जल्द अमरावती के डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति मेडिकल कालेज व अस्पताल में भी कोविड टेस्ट लैब शुरू की जायेगी.
लॉकडाउन में सभी का रखा गया पूरा ध्यान
उन्होंने कहा कि, कोरोना संकटकाल के दौरान सर्वसामान्य लोगों को जीवनावश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुचारू ढंग से जारी रहने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न निर्णय लिये गये थे. जिसके तहत गरीब व वंचित लोगों को नि:शुल्क अनाज वितरण किया गया. जिसका लाभ जिले के २५ लाख ४७ हजार लाभार्थियों को मिला. साथ ही गरीब व जरूरतमंद लोगों को केवल पांच रूपये में शिवभोजन थाली उपलब्ध करायी गयी और स्थलांतरित प्रवासी नागरिकों के रहने हेतु निवारा केंद्र और यात्रा हेतु विशेष रेल व बसों की व्यवस्था की गई.
मनरेगा से बडे पैमाने पर रोजगार उपलब्ध
पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने कहा कि, लॉकडाउन के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार निर्मिती हेतु मनरेगा के माध्यम से हर जरूरतमंद के लिए काम उपलब्ध कराया गया है और जिले के ६९० गांवों में ३ हजार १२० विविध कामों को गति मिली. साथ ही रोजाना ८६ हजार लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाते हुए मनरेगा के कामों में अमरावती जिला राज्य में दूसरे स्थान पर रहा.
जिले में रिकॉर्ड कपास खरीदी
पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने बताया कि, अमरावती जिले में कोरोना संक्रमण जारी रहने के बावजूद कपास खरीदी के लिए तमाम आवश्यक प्रबंध किये गये. जिसके तहत जीन की संख्या बढाने के साथ ही सीसीआय के नये केंद्र शुरू किये गये और आवश्यक मनुष्यबल भी उपलब्ध कराये गये. इसके अलावा किसानों के हितों को ध्यान में रखकर सरकार ने किसानों हेतु महात्मा ज्योतीराव फुले किसान कर्जमुक्ति योजना अमल में लायी और प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ दिलवाने हेतु विशेष अभियान चलाते हुए जिले में २ लाख ६९ हजार ७०६ खाताधारकों को इसका लाभ दिया गया. साथ ही अमरावती जिले के लिए १९ हजार २४८ मेट्रिक टन यूरिया उपलब्ध कराते हुए किसानों को उनके खेतों पर खाद उपलब्ध करायी गयी. इसके अलावा कृषि संजीवनी सप्ताह व रानभाजी महोत्सव तथा किसानों से सीधे ग्राहक तक माल की पहुंच जैसे उपक्रमों पर प्रभावी रूप से अमल किया गया.
मेलघाट को मुख्य धारा में लाने का प्रयास
जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने कहा कि, मेलघाट में कुपोषण निर्मूलन के लिए सुदृढ मेलघाट अभियान तथा नियमित घर पहुंच आहार आपूर्ति जैसी योजनाएं चलायी गयी. उन्होंने कहा कि, कुपोषण अब केवल मेलघाट तक ही सीमित नहीं है, बल्कि अब शहरों व महानगरों में भी कुपोषण की समस्या देखी जाने लगी है. अत: कुपोषण निर्मूलन के लिए तमाम आवश्यक कदम उठाये जा रहे है. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि, हर व्यक्ति को उनका अधिकारपूर्ण घर मिले, इस हेतु प्रशासन द्वारा आवश्यक कदम उठाये जा रहे है.