अमरावती

फिटनेस के लिए खेल को बढावा देना जरुरी

पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह का प्रतिपादन, फैमिली क्रिकेट मैच आयोजित

अमरावती/दि.9 – कोरोना महामारी के दौर में गिरोगी रहने के लिए खेलों को बढावा देना जरुरी है. शारीरिक सामर्थ्य के लिए क्रीडा कौशल्य भी आवश्यक है, ऐसा प्रतिपादन पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने किया. मोर्शी मार्ग स्थित जिला स्टेडियम पर रविवार को रोटरी क्लब, अमरावती अंबानगरी, रोटरी क्लब ऑफ अमरावती मिडटाउन, रोटरी क्लब ऑफ इंद्रपुरी व रोटरी क्लब ऑफ रोटरी एन्क्लेव की ओर से फैमिली बॉक्स क्रिकेट स्पर्धा आयोजित की गई. इस स्पर्धा के पुरस्कार वितरण समारोह में वे बोल रही थी. पूर्व राज्यपाल किशोर केडिया की उपस्थिति में रोटरी एनक्लेव फैमिली बॉक्स क्रिकेट का उद्घाटन प्रा. माणिक देशमुख, के हाथों रोटरी अमरावती अंबानगरी के अध्यक्ष अतुल कोल्हे, विनायक कडू की उपस्थित में किया गया.
रोमांच, उत्साह और जोश के साथ रविवार की सुबह 7.30 बजे शुरु किए गए फैमिली बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता में कई खिलाडियों ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाकर सभी को अचंभित कर दिया. खिलाडियों के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें कई पुरस्कारों से भी नवाजा गया. जिसमें बेस्ट बैट्समैन का खिलाब डॉ. संदीप दानखेडे व गुंजन वैद्य को मिला. वहीं बेस्ट बॉलर का अजय पुसदकर, वैशाली शाह, बेस्ट फील्डर के लिए आशीष गताले, डॉ. स्वाति केडिया, बेस्ट कीपर प्रतीक आडतिया, अनिता राठी, सर्वाधिक कैच डॉ.अंकुश मानकर, डॉ. सीमा अडवानी ऑल राउंडर प्लेयर के रुप में अमित घाटे, सीए कविता अग्रवाल को सम्मानित किया गया.
फैमिली बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता में अंबानगरी के शहजादे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कसने का फैसला लिया. अंबानगरी के शहजादे कप्तान रोटेटियन राजेश मित्तल की टीम ने इंद्रपुरी सम्राट कप्तान रो. ओमप्रकाश लालवानी की टीम के सामने 46 रनों का लक्ष्य रखा. इसे इंद्रपुरी सम्राट की टीम पूरा नहीं कर पाई और पहले खेल में अंबानगरी के शहजादे ने जीत हासिल की. इस मैच में मैन ऑफ दी मैच का खिलाब रो क्षितिज शाह को दिया गया. दूसरा मैच मिडटाउन स्ट्राइकर्स कप्तान रो. शेखर राठी व इंद्रपुरी योद्धा कप्तान रो. श्रीपाद मोहोड के बीच खेला गया. इस मैच में इंद्रपुरी योद्धा ने जीत हासिल की. इस मैच में मयूर बनारसे को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. तीसरा मैच अंबानगरी के नवाब कप्तान रो. महेश वर्मा व मिडटाउन एवेन्जर्स कप्तान रो. प्रसाद मोरे के बीच खेला गया. इसमें मिडटाउन एवेन्जर्स ने जीत हासिल की. टीमके खिलाडी प्रतीक आडतिया को मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया.
एक दिवसीय फैमिली बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता में खिलाडियों का उत्साह बढाने रो डॉ. सतीश अग्रवाल, पूर्वाध्यक्ष राजु मुंधडा, निलेश परतानी, डॉ. निखिल बडनेरकर, ब्रजेश सादानी, मुकेश गगलानी, अंबानगरी के पूर्वाध्यक्ष सीए आशीष हरकुट, सुभाष यादव, सुनील मालपानी, रविंद्र चौबड, उपाध्यक्ष गजेंद्र काकपुरे, डॉ. सुशील सिकची, डॉ. श्रीरंग ढोले, सुकेश ढोले, प्रशांत करवा, जेसीआई अमरावती अध्यक्ष डॉ.विक्रम वानखडे, संतोष मालानी, बजरंग चांडक, सारंग राउत, महेश वर्मा की विशेष उपस्थित रही. वहीं रो. डॉ. नरेंद्र राठी, अमित हिंडोचा, राजेश मित्तल, उदय कालमेघ, संकेत मोहता, क्षितिज शाह, प्रवीण बोडखे, सुदेश मुंधडा, दिनेश सरावगी, डॉ. धनंजय देशमुख, डॉ. अंकुश मानकर, राम छुटलानी, नितीन गुप्ता, तुषार गुप्ता, प्रशांत मोंढे, स्वप्निल करवा, संदीप नाहटा, शीतल नांदुरकर, डॉ. सचिन बगडे, आशीष गताले, गिरीश गगलानी, सागर बुटे, ओमप्रकाश लालवानी, श्रीपाद मोहोड आदि की उपस्थिति रही.

Related Articles

Back to top button