अमरावतीमहाराष्ट्र

घर-घर योग व निसर्गोपचार स्वास्थ्य सेवा पहुंचना आवश्यक

पूर्व केन्द्रीय मंत्री आनंदराव अडसूल का प्रतिपादन

अंजनगांव सुर्जी/दि.5– घर- घर योग व निसर्गोपचार स्वास्थ्य सेवा पहुंचना आवश्यक है. ऐसा प्रतिपादन जिले के पूर्व सांसद तथा पूर्व केन्द्रीय मंत्री आनंदराव अडसूल ने व्यक्त किया. वे स्थानीय लढ्ढा काम्प्लेक्स महेशनगर में मानवसेवा पैरामेडिकल कॉलेज में एक्युप्रेशर तथा मसाज सेंटर के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे. उनके हस्ते विधिवत उदघाटन किया गया.
उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता मानवसेवा विकास फाउंडेशन अध्यक्ष डॉ. नंदकिशोर पाटिल ने की तथा प्रमुख अतिथि के रूप में कॉलेज के संचालक तथा जिला प्रमुख गोपाल अरबट, मानवसेवा के सचिव विनोद पाटिल, उद्योजक दीपक लढ्ढा, मानवसेवा के कोषाध्यक्ष अरूण पाटिल, तहसील प्रमुख नितिन चौखंडे, रविंद्र दत्तरे, जनार्दन मोरे उपस्थित थे. सभी प्रमुख अतिथियों का पुष्पगुच्छ व पुस्तक प्रदान कर स्वागत किया गया.
कार्यक्रम का प्रास्ताविक प्राचार्य डॉ. अक्षय चौधरी ने किया. पूर्व सांसद अडसूल ने आगे कहा कि निसर्गोपचार आगामी समय में महत्वपूर्ण रहेंगा. एक्युप्रेशर व मसाज केन्द्र में उपचार साहित्य नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है और उन्होंने कहा कि हरसंभव मदद शिविर के आयोजन में उनके द्बारा की जायेगी. वहीं डॉ. नंदकिशोर पाटिल ने अपनी अध्यक्षीय भाषण में पंचमहाभूत व योग निसर्गोपचार विषय पर मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम का संचालन फिजियोथेरपीस्ट, डॉ. मोहन नेसनेकर ने किया तथा आभार सचिव विनोद पाटिल ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने सभी डॉक्टर, प्राध्यापक व विद्यार्थियों ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button