अमरावतीमहाराष्ट्र

फसल कर्ज की रकम ब्याज के साथ भरना जरूरी

शासन के आदेश के तहत बैंक का निर्णय

अमरावती/दि.08– जिला मध्यवर्ति बैंक के खाताधारकों को ब्याजमाफी योजना का लाभ लेने के लिए फसल कर्ज की रकम ब्याज के साथ 31 मार्च तक भरनी होगी. इसके बाद ब्याज सरकार द्वारा किसानों के खाते में जमा किया जाएगा. शासन आदेश के तहत बैंक ने यह फैसला लिया है, यह जानकारी जिला बैंक के उपाध्यक्ष अभिजीत ढेपे ने मंगलवार को पत्र-परिषद में दी.

सरकार ने वीसी द्वारा दी सूचना के अनुसार अब ब्याज की रकम सीधे किसानों के खाते में जमा होगी. जिससे बैंक में ब्याज के साथ रकम भरना होगा. जिन किसानों को ब्याजमाफी का लाभ चाहिए वे मार्च एंडिंग के पूर्व रकम भरें, यह आह्वान ढेपे ने किया है. इस सम संचालक आनंद काले, अजय मेहकरे, व्यवस्थापक राजेंद्र बकाले उपस्थित थे.

* सरकार से मांगा मार्गदर्शन
ब्याज की रकम बैंक में जमा की जाए और किसानों को बिना ब्याज रकम बैंक में भरने की सहुलियत दें, इस संबंध में सरकार से मार्गदर्शन मांगा गया है. सरकार ने यह निर्णय बदलने पर किसानों से वसूल किया ब्याज उन्हें वापस दिया जाएगा, ऐसा ढेपे ने स्पष्ट किया है. तब तक किसानों ने फसल कर्ज की रकम ब्याज के साथ भरने का आह्वान ढेपे ने किया है.

Related Articles

Back to top button