अमरावतीमहाराष्ट्र

बच्चे का जन्म दाखिला निकालना जरुरी

अमरावती/दि.12– घर में बच्चे अथवा बच्ची का जन्म होने पर उसका जन्म प्रमाणपत्र तैयार करना बेहद महत्वपूर्ण होता है. बच्चे की पैदाइश के तुरंतबाद प्रमाणपत्र हासिल करने की प्रक्रिया काफी हद तक आसान होती है. परंतु इसमें विलंब करने पर कुछ तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड सकता है. शहरी क्षेत्र में पैदा हुए बच्चों का जन्म प्रमाणपत्र मनपा के जन्म व मृत्यु पंजीयन विभाग द्वारा दिये जाते है. जहां से विगत 2 माह के दौरान 2023 बच्चों के जन्म प्रमाणपत्र जारी किये गये.

* दो माह में शहर के 2023 लोगों ने हासिल किया जन्म दाखिला
महानगरपालिका के जन्म व मृत्यु पंजीयन विभाग द्वारा जनवरी माह में 1009 तथा फरवरी माह में 1014 ऐसे कुल 2023 जन्म प्रमाणपत्र जारी किये गये.

* कहां से हासिल करें जन्म प्रमाणपत्र?
शहरी क्षेत्र में मनपा द्वारा, तहसील क्षेत्र में नगरपालिका द्वारा तथा ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामपंचायत कार्यालय के मार्फत जन्म प्रमाणपत्र जारी किये जाते है. इस हेतु ऑनलाइन आवेदन करने पर 21 दिन के भीतर प्रमाणपत्र प्राप्त किया जा सकता है.

* कितने दिनों में मिलता हैं दाखिला?
जिस अस्पताल में बच्चे का जन्म हुआ है, वहां से संबंधित बच्चे के अभिभावकों को जन्म प्रमाणपत्र दिया जाता है. पश्चात जन्म दाखिले के लिए आवेदन करने पर संबंधित प्राधिकरण द्वारा आवेदन करने के बाद 21 दिन के भीतर जन्म पंजीयन प्रमाणपत्र जारी किया जाता है.

शहरी क्षेत्र में स्थित अस्पतालों के जरिए अस्पताल में जन्म बच्चों की जानकारी 21 दिन के भीतर दी जाती है. पश्चात बच्चे के अभिभावकों द्वारा आवेदन करने के उपरान्त अगले 21 दिन के भीतर उन्हें जन्म प्रमाणपत्र प्रदान किया जाता है. विगत दो माह के दौरान अमरावती मनपा क्षेत्र अंतर्गत 2023 लोगों को जन्म पंजीयन प्रमाणपत्र प्रदान किया गया.
– डॉ. संदीप पाटबागे,
वैद्यकीय अधिकारी, अमरावती मनपा.

Related Articles

Back to top button