अमरावतीफोटोमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
पेडोवाला न सही, सिमेंट काँक्रीट का जंगल तो है…
अमरावती/दि.3- इन दिनों तेजी से बढ रहे शहरीकरण की वजह से पेड-पौधों की संख्या लगातार घट रही है और बडी-बडी इमारतो का निर्माण होने के चलते एक तरह से सिमेंट काँक्रीट के जंगल आकार ले रहे है. ऐसे ही एक इमारत के निर्माण हेतु लोहे की सरियों से तैयार किए गए ढांचे पर बैठा यह पक्षी संभवत: यही सोच रहा होगा कि, पेड-पौधो वाला न सही, सिमेंट काँक्रीट का ही सही, जंगल तो है. (फोटो – शुभम अग्रवाल)