अमरावती / दि. ३- राहुल गांधी ने कितनी भी यात्रा निकाली फिर भी उसका फायदा कांग्रेस को नहीं होगा. सत्ता में आने के लिए अगले २० वर्षो तक कांग्रेस को अथक परिश्रम करना पडेगा. महाराष्ट्र में राज्य ठाकरे की सभा में भी बहुत भीड रहती है परंतु लोग उनकी ओर हंसी उडाने की द़ृष्टि से देखते है. इसी तरह भारत जोडो यात्रा की आलोचना रिपब्लिकन पार्टी के अध्यक्ष केन्द्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने की.
मीडिया से बोलते समय आठवले ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने विरोधियों के अलावा कोई भी पर्याय दिखाई नहीं देता. मोदी को प्रत्येक समुदाय से उत्तम प्रतिसाद मिलता है. इसके अलावा भाजपा में हिन्दुत्व की प्रखरता कम हो गई है. रिपब्लिकन पार्टी भाजपा के साथ होने से उत्तरपूर्व राज्य में बडे प्रमाण में बढा है. भाजपा अब पहले की तरह नहीं रही. कुछ प्रमाण में मवाल हुआ है.े सभी समुदाय को साथ में ले जाने की उनकी भूमिका है. जिसके कारण मोदी सभी को प्रिय लगते है. दलित समुदाय भी मोदी के साथ है. बडी संख्या में मुस्लिम भाजपा को वोट देते है. विगत ८ वर्षो में कांग्रेस का बुरा हाल होने का सभी ने देखा है. कांग्रेस को भाजपा के सामने खडे रहने के लिए पहले से ही परिश्रम करना पडेगा. मोदी के कार्य व देश की जनता का उन पर विश्वास देखकर अगले दो दशक तक कांग्रेस को ही नहीं अन्य किसी भी पार्टी को उनका मुकाबला करना संभव नहीं है.