अमरावती

क्रीडा स्पर्धा से ही विद्यार्थी भविष्य में श्रेष्ठ खिलाडी बनते है- डॉ. मनीष गवई

पोदार इंटरनेशनल स्कूल की शालेय क्रीडा स्पर्धा का डॉ. मनीष गवई के हाथों उद्घाटन

अमरावती / दि. 14– देश परिवर्तन की ताकत केवल श्रेष्ठ खिलाडी में है. यह खिलाडी देश का महत्वपूर्ण घटक है और इस महत्वपूर्ण घटक से ही देश का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच सकता है और राष्ट्र निर्माण में ही खिलाडी का योगदान महत्वपूर्ण है. क्रीडा प्रकार से ही विद्यार्थी को नई दिशा मिलती है. शालेय क्रीडा स्पर्धा यह विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण है. क्रीडा स्पर्धा से ही भविष्य में उत्कृष्ट खिलाडियों का निर्माण होता है. ऐसा प्रतिपादन राष्ट्रीय युवा पुरस्कारार्थी तथा अंतर्राष्ट्रीय सार्क संगठन का युवा दूत अल्पसंख्यांक आयोग के सलाहगार सदस्य डॉ. मनीष शंकरराव गवई ने किया.

कार्यक्रम की शुरूआत पोदार इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में मशाल प्रज्वलित कर विद्यार्थियो को शपथ देकर की गई. कार्यक्रम के अध्यक्ष पोदार इंटनेशनल के स्कूल के प्राचार्य सुधीर महाजन थे. उद्घाटक के रूप में डॉ. मनीष गवई तथा प्रमुख अतिथि के रूप में महाप्रबंधक अमन टेमुर्डे एड उमेश इंगले, डॉ. वैशाली टेमुर्डे, उमेश आगलावे उपस्थित थे. विद्यार्थियों को खेलों के संबंध में जानकारी हो, विद्यार्थियो में अपेक्षित कौशल्य साहस, प्रेरणा शालेय क्रीडा स्पर्धा में से निर्माण होने के लिए पोदार इंटरनेशनल स्कूल के फोर डेज नाईन इव्हेंट्स स्पोर्ट्स शालेय क्रीडा स्पर्धा का आयोजन किया गया.

Back to top button