
* जीतू ठाकुर और खिलाडियों का सुंदर सत्कार
* अभियंता भवन में जुटी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतिभाएं
अमरावती/दि. 3– अमरावती की मिट्टी में अनेक प्रतिभा संपन्न खेल खिलाडी हुए हैं. खिलाडियों की प्रतिभा को तराश कर एवं प्रोत्साहन देकर उन्हें आगे बढाया जाना चाहिए. अमरावती की खेल प्रतिभाओं के लिए सदैव तत्पर रहने की बात विधायक सुलभा संजय खोडके ने कही. वे गत शनिवार शाम अभियंता भवन में आयोजित खिलाडियों के भव्य नागरी अभिनंदन समारोह में बोल रही थी. मंच पर अर्जुन पुरस्कार विजेता नीता दलवी, क्रीडा क्षेत्र के वरिष्ठ व्यक्तित्व भाउ बेलसरे, शिवा लढ्ढा, जिला खेल अधिकारी, गणेश जाधव, ओलंपिक संगठन के एड. प्रशांत देशपांडे, जिला खेल विकास समिति के संयोजक संजय खोडके, चंद्रपुर के जिला खेल अधिकारी अविनाश पुंड, प्रा. डॉ. एम. टी. नाना देशमुख, दिनेश देशमुख, राजा देशमुख, बालासाहब रोडे, पूर्व महापौर किशोर शेलके, पूर्व नगरसेवक प्रशांत डवरे, सत्कार मूर्ति जीतेन्द्र सिंह उर्फ जीतू ठाकुर व अन्य विराजमान थे.
कार्यक्रम में नैशनल गेम मेडलिस्ट खिलाडी जलतरण में से दीप्ती आशीष कालमेघ, यश संजय दुर्गे, पार्थ सुनील अंबुलकर, प्रा. डॉ. योगेश निर्मल, आर्चरी में से मानव जाधव, पवन सदानंद जाधव, कुमकुम मोहोड, मधुरा धामणगावकर, पूर्वशा सुधीर शेंडे, गौरव चांदणे, प्रशिक्षक प्रफुल्ल डांगे तथा सॉफ्टबॉल के लिए डॉ. अभिजीत फिरके, कौस्तुभ चंद्रकांत गाडगे, प्रशिक्षक डॉ. अभिजीत हेमंत इंगोले, तनिष गजेन्द्र मालठाणे, इंद्राशसिंह राकेश बडगुजर, हर घर तिरंगा अभियान के संतोष अरोरा का सत्कार किया गया.
सुलभा खोडके ने कहा कि अमरावती की खेल प्रतिभाओं का उन्हें नाज हैं. अपने ही लोगों का सत्कार करना हमारा कर्तव्य हैं. कबड्डी क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर चमके जीतेेन्द्र प्राण सिंह ठाकुर का भारतीय कबड्डी फेडरेशन महासचिव बनने उपलक्ष्य अभिनंदन किया गया. जीतू ठाकुर ने इस समय कहा कि खेल विकास समिति द्बारा वर्तमा पीढी में खेल भावना बढाने के लिए आज का नागरी अभिनंदन आयोजित किया गया है. यह सत्कार आगे और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा व उर्जा देगा.
* खेल, खिलाडियों को समर्पित समिति
प्रस्तावना रखते हुए खेल विकास समिति के संयोजक संजय खोडके ने सीमित शब्दों में प्रभावी बात कही. उन्होंने कहा कि समिति विविध खेलों और खिलाडियों को प्रोत्साहन देने समर्पित है. सभी की वर्तमान और पूर्व खिलाडियों, संगठनों को साथ लेकर समिति खेलों के विकास हेतु सक्रिय रहेगी. राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अमरावती के खिलाडियों को अवसर दिलाने तत्पर रहेगी. उन्होंने कहा कि खेल क्षेत्र को समर्पित कई व्यक्तित्व दुर्लक्षित रह गये हैं. उन्हें भी यथोचित सम्मान, सहयोग करेगी. खेल जगत की अनेक हस्तियां और नगर के विविध खेल संगठनों के पदाधिकारी एवं खेल प्रेमी बडी संख्या में उपस्थित थे.