अमरावतीमहाराष्ट्र

चुनाव में वोट देना हमारा कर्तव्य-पद्मश्री डॉ.शंकरबाबा पापलकर

विद्यार्थियों ने निकाले सुंदर-सुंदर चित्र

परतवाड़ा/ दि.27– चुनाव में सहभाग लेकर अपना वोट देना हमारा कर्तव्य है. आदर्श लोकशाही निर्माण करने के लिए सभी ने आने वाले 26 अप्रैल 2024 को लोकसभा चुनाव में वोट देकर अपना कर्तव्य पूर्ण करना है ऐसा आवाहन पद्मश्री मा.डॉ.श्री.शंकरबाबा पापळकर अमरावती जिला मतदान जनजागृती के ब्रांंड अ‍ॅम्बेसेडर डॉ.शंकरबाबा पापळकर ने उपविभागीय अधिकारी कार्यालय अचलपूर व शिक्षण विभाग नगर परिषद अचलपूर द्वारा आयोजित मतदान जनजागृती अभियान अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला स्पर्धा के दौरान किया. आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ पाये इसलिए,मतदार जनजागृती हो पाये इसलिए विद्यार्थियों द्वारा अपने अभिभावकों व अपने नाते रिश्तेदारों को वोट देने के लिए प्रोत्साहित करने, दिव्यांग व्यक्तियों को मतदान करने में सहायता करे ऐसा आवाहन सहायक चुनाव निर्णय अधिकारी तथा उपविभागीय अधिकारी अचलपूर ने इस समय किया.
नगर परिषद अचलपूर क्षेत्र में स्वीप कार्यक्रम प्रभावी तौर पर चलाने के लिए काफी प्रयास किये गये है. जिसके चलते इस बार चुनाव की टक्केवारी निश्चित ही बढेगी और पहले से ज्यादा वोट देने लोग आयेंगे ऐसी बात धीरजकुमार गोहाड स्वीप नोडल अधिकारी नगर परिषद क्षेत्र तथा मुख्याधिकारी नगरपरिषद अचलपूर ने इस समय कही. तहसीलदार डॉ.संजय गरकल व गटविकास अधिकारी सुधीर अरबट ने भी मतदान का कर्तव्य पूर्ण करना चाहिए ऐसा आवाहन सभी से किया. मतदान जनजागृती करने के लिए स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत ली गई चित्रकला स्पर्धा में सभी नागरी परिसर की शालाओं के विद्यार्थियों ने उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया. आयोजित स्पर्धा में शालाओं के मुख्याध्यापक,शिक्षक,पत्रकार, नागरिक सभी ने भेंट दी और सेल्फी पॉईंट वर सेल्फी निकालने का आनंद भी लिया. जगदंबा महाविद्यालय के एनसीसी पथक ने उत्कृष्ट पथसंचालन कर सभी अतिथियों का स्वागत किया. पद्मश्री डॉ.शंकरबाबा पापळकर इनका स्वागत व सत्कार उपविभागीय अधिकारी बळवंत अरखराव ने किया. इस समय शहर के महाविद्यालयों में नियुक्त किये गये मतदान ब्रँड एम्बेसेडर, विद्यार्थियों के परीक्षकों का व एनसीसी पथक का भी सन्मान किया गया. चित्रकला स्पर्धा का गुट निहाय परिणाम घोषित किया गया व पुरस्कार वितरण 8 अप्रैल को संपन्न होगा. ऐसी जानकारी प्रशासन अधिकारी प्रमोद टेकाडे ने दी. आयोजित स्पर्धा की सफलता के लिए नगर परिषद अचलपुर की सभी शालाओं के मुख्याद्यापक,शिक्षक,शिक्षकेत्तर कर्मचारी,केंद्र प्रमुख आदि ने अथक प्रयास किये. कार्यक्रम का प्रास्तावीक प्रशासन अधिकारी प्रमोद टेकाडे ने व सूत्र संचालन व आभार प्रदर्शन मुख्याध्यापक सुनील बहोरिया ने किया.

Back to top button