अमरावतीमहाराष्ट्र

संत अच्युताय नमः का जाप करना हमारा सौभाग्य : जितेंद्रनाथ महाराज

शेंदुरजनाबाजार में जन्मशताब्दी उत्सव का समापन

तिवसा/दि.17-सभी के लिए सदगुरु माऊली कभी काम नहीं करेंगी, ऐसा हो नहीं सकता. लोगों ने ज्योतिष तथा अन्य बातों पर विश्वास करने के बजाय सद्गुरु के चरणों में नतमस्तक होकर अच्युताय नमः का जाप करें. इसमें ही हमारा सौभाग्य है, यह बात आचार्य जितेंद्रनाथ महाराज ने कही. दत्तजयंती निमित्त गुरुग्राम श्री क्षेत्र शेंदूरजना बाजार में आयोजित श्री संत अच्युत महाराज के जन्मशताब्दी उत्सव के समापन अवसर पर वे बोल रहे थे.
इस अवसर पर मंच पर जगद्गुरु रामराजेश्वर माऊली सरकार, संत सयाजी महाराज, संत सचिन देव महाराज, जनार्दनपंत बोथे गुरुजी, हभप कनेरकर महाराज, डॉ. अनिल सावरकर, डॉ. अरुण पावडे, अभिजित बोके, नितीन गभने, बापूसाहेब देशमुख, कृष्णा गिरीधर, नामदेव अमालकर, चौबे महाराज, सांसद डॉ. अनिल बोंडे, पूर्व विधायक यशोमति ठाकूर, मनोज वाडेकर, अनंत धर्माले आदि मान्यवर उपस्थवित थे. इस अवसर पर सचिन देव महाराज ने संतरत्न यानी अच्युत महाराज है ऐसा कहा. तथा रामराजेश्वर माऊली सरकार ने भक्तों को संबोधित करते हुए एकजुटता रखने का आह्वान किया. कार्यक्रम दौरान भव्य दिव्य समारोह में आठ दिनों में निरंतर परिश्रम लेकर सेवा देने वाले अनेक सेवाधारी का स्मृतिचिन्ह देकर मान्यवरों के हाथों सत्कार किया गया. इस प्रकार महाराज के सेवा में कार्यरत शतायुषी 104 वर्षीय जेष्ठ सेवाकरी श्रीमती प्रभाताई सितारामजी हेडा व 101 वर्षीय श्रीमती नर्मदाबाई गुलाबराव सावरकर का विशेष सत्कार किया गया. काले का कीर्तन नारायण शिंदे महाराज व उनकी टीम ने प्रस्तुत किया. तथा कार्यक्रम का संचालन डॉ. साजिद शहा व डॉ. अनिल निमकर ने किया. कार्यक्रम दौरान श्री.संत अच्युत महाराज संस्थान श्री क्षेत्र शेंदुरजना बाजार के अध्यक्ष डॉ. अनिल सावरकर, सचिव मनोहर निमकर, कोषाध्यक्ष सतिश सावरकर, सहसचिव नारायण बोडखे, विश्वस्त एड. विवेक सावरकर, एड. सचिन देव, राजेन्द्र देवले, भाष्कर बोडखे, राजेन्द्र सावरकर, प्रमोद निमकर, जनदिश काले, पवन भोजने, सचिन चाफले का सहयोग प्राप्त हुआ.

 

Back to top button