अमरावतीमहाराष्ट्र

राजस्थानी समाज का एक साथ आना समय की मांग

धामणगांव में हितकारक मंडल और महिला मंडल का सत्कार समारोह

* विविध क्षेत्र में सफल समाज के व्यक्तियों का स्नेहिल सम्मान
* सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न
धामणगांव रेलवे/दि. 7– इस समय समाज की जो परिस्थिति है, उस दृष्टि से स्पष्ट है कि, राजस्थानी समाज को एक मंच पर आना आवश्यक है. यह समय की पुकार है. संगठन में शक्ति होती है. इस शक्ति का समाजहित में सकारात्मक उपयोग राजस्थानी हितकारक मंडल करता आया है, आगे भी करता रहेगा, इस आशय का प्रतिपादन राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने किया. वे धामणगांव में हितकारक मंडल और महिला मंडल द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण समारोह में बोल रहे थे.
इस समय मंच पर अग्रवाल के संग धामणगांव अध्यक्ष अशोक मूंधडा, लक्ष्मीनारायणजी चांडक, राजेश पुरोहित, राधा भूत, उर्मिला कलंत्री, जयश्री राठी, रंजना चौबे मंच पर विराजमान थे. अग्रवाल ने आगे कहा कि, हितकारक मंडल ने दूरदर्शिता रखते हुए काम प्रारंभ किया था. राजस्थानी समाज को एकजुट करने का कार्य हितकारक मंडल ने किया है. इस समय जिलास्तरीय, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर समाज के पुरस्कृत व्यक्तियों का स्नेहिल सत्कार किया गया. उन्हें सुंदर स्मृतिचिन्ह व प्रमाणपत्र प्रदान किए गए.
राजस्थानी हितकारक मंडल के धामणगांव के अध्यक्ष अशोक मूंधडा ने कहा कि, जो इंसान संगठन से जुडा रहता है, उसी का नाम समाज में हमेशा रहता है. संगठन की एकता बडे से बडा कार्य कर सकती है. आज की घडी में राजस्थानी समाज को एक होना जरुरी है. उन्होंने यह भी कहा कि, दान-धर्म में हमारा समाज सदैव आगे रहता है.
कार्यक्रम में कथक नृत्य का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जयश्री राठी, सीमा मूंधडा, प्रेमा राठी, तोषिका राठी, अलका लोया, सुषमा गांधी, मधु जांगडा, नीतू पालिवाल, कोमल शर्मा, मधु राठी, मनीषा मूंधडा, नीता मूंधडा, भावना गोरिया, आरती खंडेलवाल, तिलोत्तमा मूंधडा, रमेशचंद्रजी चांडक, प्रेमचंदजी मूंधडा, सुरेश लोया, ओमप्रकाश इंदाणी, दिलीप भंडारी, राजेश गंगन, डॉ. पवन शर्मा, मुकेश राठी, संजय जांगडा, हितेश गोरिया, लक्ष्मीकांत वर्मा, गोपाल भूत, आनंद बनबेरू, सुजीत मूंधडा, दीपक राठी, पवन पनपालिया, प्रवीण पनपालिया, कमलजी चांडक और राजस्थानी समाजबंधु-भगिनी बडी संख्या में उपस्थित थे.

* इनका हुआ सत्कार
एड. रमेश चांडक बेस्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय स्तर, अमन अग्रवाल वैज्ञानिक रिसर्च राष्ट्रीय स्तर, नीता मूंधडा बेस्ट योगा राष्ट्रीय स्तर, राधा भूत बेस्ट चेयरपर्सन राष्ट्रीय, वंशिका जोशी रग्बी चैम्पियन राष्ट्रीय स्तर, हर्षित गोरैय्या कराटे चैम्पियन राष्ट्रीय स्तर, विकास कुचेरिया जैन सिद्धांत राज्यस्तर पुरस्कार, हितेश गौरैया राष्ट्रीय गौरक्षा मंच राज्य स्तर, पवन पनपालिया बेस्ट प्लास्टो सेल राज्यस्तर, हर्षित कुचेरिया प्रतीक अमन राजस्तर पुरस्कार, खुशी पगारिया प्रतीक अमन राज्यस्तर पुरस्कार, उन्नती अग्रवाल बेस्ट मिस महाराष्ट्र राज्यस्तर, दीपक राठी सम्मान वीणा कामत व्यवस्था जिला स्तर पुरस्कार, विनय शर्मा राष्ट्रीय गौरक्षा मंच जिलास्तर पुरस्कार, मुकेश राठी टंटामुक्त ग्राम पुरस्कार जिला स्तर, प्रवीण पनपालिया बेस्ट टीचर पुरस्कार जिला स्तर, ममता राठी ग्राम आरोग्य पुरस्कार जिला स्तर, राम सतीश मूंधडा उत्कृष्ट तकनीक जिला स्तर, सुजीत मूंधडा बालाजी फाउंडेशन जिला स्तर, रोशन धोका धार्मिक लिटील मास्टर विदर्भ स्तर, कनिष्का धर्मेश शर्मा रग्बी हैंडबॉल जिला स्तर.

Back to top button