अमरावती

शांती व तरक्की के लिए सभी का मिलजुलकर रहना बेहद जरुरी

शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी का आवाहन

* पुलिस आयुक्तालय की ओर से हुआ इफ्तार पार्टी का आयोजन
* अब्दूल्ला हॉल में मुस्लिम समाज बंधुओं की रही खासी उपस्थिति
अमरावती/दि.17 – बिना शांतिपूर्ण माहौल में किसी भी देश और समाज का विकास व भला नहीं हो सकता. ऐसे में माहौल को शांतिपूर्ण रखने के लिए बेहद जरुरी है कि, समाज में सभी धर्म, जाति एवं संप्रदाय के लोग आपसी सौहार्द बनाए रखते हुए मिलजुलकर रहे. तभी हम तरक्की के रास्ते पर आगे बढ सकते है. समाज में शांतिपूर्ण माहौल के साथ ही कानून व व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने हेतु पुलिस महकमा अपनी ओर से हर संभव प्रयास करता है. जिसमें समाज के सभी जिम्मेदार लोगों ने भी अपनी ओर से भरपूर सहयोग प्रदान करना चाहिए. इस आशय का आवाहन शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी द्बारा किया गया.
गत रोज माहे रमजान के 24 वे रोजे के अवसर पर शहर पुलिस आयुक्तालय द्बारा ट्रान्सपोर्ट नगर स्थित अब्दूल्ला हॉल में दावते इफ्तार का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर इफ्तार के लिए इकट्ठा हुए रोजादारों को संबोधित करते हुए सीपी नवीनचंद्र रेड्डी ने उपरोक्त प्रतिपादन किया. साथ ही सभी रोजादारों को माहे रमजान की मुबारक बाद देते हुए आगामी रमजान ईद के पर्व की अग्रीम शुभकामनाएं दी और सभी से ईद का पर्व हंसी-खुशी व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का आवाहन किया. इस समय मुख्य अतिथि के तौर पर पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल व विक्रम साली, सहायक पुलिस आयुक्त लक्ष्मण ढोले, भारत गायकवाड व पूनम पाटिल, भंते चंद्रमणी, फादर रेबरंड, जी. एस. बरवे, सरदार रागीज्ञानी, भुपेंद्र सिंह, मुजफ्फर अहमद मामू व मुफ्ती फिरोज मंच पर उपस्थित थे.
इस समय मुफ्ती फिरोज ने माहे रमजान का उपस्थितों का महत्व बताते हुए इफ्तार का समय होने तक सामूहिक दुआ पढाई. जिसमें समूचे विश्व की भलाई के साथ ही दुनिया में अमन-चैन कायम रहने की पाकपरवरदीगार से दुआ की गई. जिसके बाद इफ्तार का समय होने की घोषणा होते ही सभी रोजादारों ने अपना रोजा खोला. साथ ही एक-दूसरे को भी खजूर खिलाकर मूंह मिठा कराया.
इस दावते इफ्तार में सिटी कोतवली थाना प्रमुख नीलिमा आरज, गाड़गे नगर थाना प्रमुख आसाराम चोरमले, फ्रेजरपुरा थाना प्रमुख गोरखनाथ जाधव, क्राइम ब्रांच पीआई अर्जुन ठोसरे, स्पेशल ब्रांच पीआई अनिल कुरलकर, ट्रैफिक पीआई संजय अढ़ाऊ, नागपुरी गेट थाना प्रमुख पुंडलिक मेश्राम, एपीआई वैशाली चव्हाण सहित हाजी रम्मू, हाजी मुश्ताक बिल्डर, नसीम पप्पू, आरिफ होटल अब्दुल्ला, आहद काजी, आसिफ तवक्कल, इरफान खान, अबरार सेठ, सलीम मीरावाले, हसनोद्दीन खंजर, नौशाद शालिमार, नदीम अहमद, समीर अहमद, गुड्डू हमीद, सुरेश रतावा, आसिफ तवक्कल, शहरबाज खान, नासिर हुसैन, शेख सईद, सुनील चौरसिया, जावेद जामदार, नदीम अहमद, असलम सलाट, राजू भेले, ईबाद खान, रईस मंसूरी, जलील केके, डॉ. मतीन अहमद, शहजाद अहमद, मोहम्मद सुल्तान, नईम मोर्शी, अकिल बाबू, मोहम्मद अय्यूब, आसिफ खान, यूनुस मामू, आसिफ खान, जलील खान, एजाज बासिट, परवेज घूरी, साबिर नांदा, बाबर कुरैशी, शेख हमीद शद्दा, हाजी मसूद, एड. शोएब खान, याह्या खान पठान, रहमत खान ए 1 किराना, डॉ. झुबैर अहमद, रख्रफू पत्रकार, याकूब मामू, नवाब करीम खान, एड. जिया खान, नाजिर खान बीके, मुख्तार सौदागर समेत सैकड़ों रोजेदार उपस्थित थे. इस आयोजन में प्रास्ताविक मुजफ्फर अहमद मामू तथा मंच संचालन साहिल इकबाल ने किया.

Related Articles

Back to top button