अमरावती

देशहित के लिए कांग्रेस का मजबूत होना बेहद आवश्यक

विभागीय डिजीटल सदस्यता पंजीयन समीक्षा बैठक में बोले पल्लम राजू

अमरावती/दि.28 – कांग्रेस पार्टी का 137 वर्षों का इतिहास है. देश को आजादी दिलाने में कांग्रेस की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका रही और आजादी पश्चात कांग्रेस ने देश को शानदार ढंग से संभालने का काम किया. लेकिन विगत आठ वर्षों से सत्ता में रहनेवाली भारतीय जनता पार्टी ने देश में अराजकता निर्माण की है और देश को जाती व धर्म के आधार पर तोडने का काम किया जा रहा है. ऐसे समय केवल कांग्रेस पार्टी ही देश को बचा सकती है. अत: आम देशवासी इस समय बडी आशा व उम्मीद के साथ कांग्रेस की ओर देख रहे है. ऐसे में देशहित के लिए कांग्रेस पार्टी का संगठनात्मक रूप से मजबूत होना बेहद आवश्यक है. इस आशय का प्रतिपादन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पार्टी के प्रदेश निर्वाचन अधिकारी पल्लम राजू द्वारा किया गया.
कांग्रेस पार्टी की अमरावती विभागीय डिजीटल सदस्यता पंजीयन समीक्षा बैठक कल रविवार 27 फरवरी को स्थानीय वर्‍हाडे मंगल कार्यालय में आयोजीत की गई थी. इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए पल्लम राजू ने उपरोक्त प्रतिपादन किया. इस अवसर पर प्रमुख मार्गदर्शक के रूप में जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर, अ.भा. कांग्रेस कमेटी के सचिव व प्रदेश सह प्रभारी आशिष दुआ, पूर्व मंत्री व प्रदेश कार्याध्यक्ष चंद्रकांत हंडोरे, प्रदेश कार्याध्यक्ष व विधायक प्रणिती शिंदे, प्रदेश महासचिव भाई नगराले, प्रदेश डिजीटल मेंबरशिप समन्वयक व प्रदेश महासचिव विलास मुत्तेमवार, प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, प्रदेश उपाध्यक्ष भैय्या पवार, प्रदेश प्रवक्ता एड. दिलीप एडतकर, प्रदेश महासचिव किशोर बोरकर, प्रदेश महासचिव व अमरावती जिला प्रभारी शकुर नागानी, विधायक बलवंत वानखडे, प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी धनंजय देशमुख, प्रदेश सचिव नंदकिशोर कुयटे, पूर्व मंत्री शिवाजीराव मोघे व प्रा. वसंत पुरके, ग्रामीण जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख, शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, महिला आघाडी शहराध्यक्ष अंजली ठाकरे, पूर्व विधायक वीरेेंद्र जगताप, पूर्व महापौर विलास इंगोले व मिलींद चिमोटे, जिला बैंक के अध्यक्ष सुधाकर भारसाकले, संचालक हरिभाउ मोहोड तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता किशोर गजभिये व प्रदीप देशमुख आदि मंचासीन थे.
इस समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए पल्लम राजू ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाया जा रहा डिजीटल सदस्यता पंजीयन अभियान अपने आप में बेहद महत्वपूर्ण है और कार्यकर्ताओं ने आम नागरिकों तक पहुंचकर उन्हें कांग्रेस पार्टी के विचारों व सिध्दांतों की जानकारी देनी चाहिए. साथ ही उन्हें कांग्रेस पार्टी के साथ जोडा जाना चाहिए. सदस्यता पंजीयन अभियान में बेहतरीन काम करनेवाले कार्यकर्ताओं को पार्टी व संगठन में महत्वपूर्ण स्थान दिया जायेगा और उन पर कुछ नई जिम्मेदारियां सौंपी जायेगी. इस आशय का प्रतिपादन भी पल्लम राजू द्वारा किया गया.
इस कार्यक्रम में संचालन पार्टी के जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख तथा आभार प्रदर्शन विधायक बलवंत वानखडे द्वारा किया गया. इस बैठक में अमरावती संभाग के कांग्रेस पदाधिकारी बडी संख्या में उपस्थित थे. जिन्हें वाशिम जिले के दिलीप भोजराज, प्रा. दादाराव देशमुख, संतोष दिवटे, अकोला जिलाध्यक्ष डॉ. अशोक अमानकर, शहराध्यक्ष प्रशांत वानखडे, बुलडाणा के जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक राहुल बोंद्रे, यवतमाल के पूर्व विधायक विजय खडसे, पूर्व अध्यक्ष प्रवीण देशमुख, तातू देशमुख, जावेद अंसारी सहित अमरावती कांग्रेस के पदाधिकारी सुनील गावंडे, श्रीधर काले, राजू भेले, प्रदीप देशमुख, सचिन येवले, राजेश चव्हाण, दिनेश देशमुख, सुनील तायडे, अमोल देशमुख, किरण सोनार, राहुल येवले, सहदेव बेलकर, अ. नईम, गोपाल स्वर्गे, सोहन कुरे, संजय पमनानी, अब्दुल रफीक, निसार खान, मयूर देशमुख, फिरोज खान, विनोद मोदी, संजय वाघ, अ. सलीम, मोहम्मद अजीम, राजीक कादीर, पंकज मोरे, निलेश गुहे, यासीर भारती, विक्की वानखडे, अमोल डोंगरे, शुभम वानखडे, राहुल तायडे, सतीश माहुरे, राजेश चव्हाण, श्याम प्रजापति, भैय्यासाहब निचल, संजय बोबडे, जीतेंद्र वाघ, अब्दुल रफीक सहित शहर व जिला कांग्रेस के अनेकों पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का समावेश रहा.

बेहतरीन कार्य प्रदर्शन पर पदाधिकारी हुए सम्मानित

इस बैठक के दौरान जिले के ग्रामीण क्षेत्र में सर्वाधिक सदस्यता पंजीयन करने को लेकर पार्टी के ग्रामीण जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख, जिला समन्वयक गिरीश कराले, नामदेव तनपुरे, किशोर देशमुख, प्रदीप पवार, गजानन काले, मुश्रीफ अली, प्रदीप देशमुख, इमरान सौदागर, प्रतिक भोंगे, रोहित देशमुख, राहुल गाठे, अभिजीत अलसपुरे व राहुल यावले का गणमान्यों के हाथों सत्कार किया गया. वहीं अमरावती शहर में सर्वाधिक डिजीटल पंजीयन कराने को लेकर शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, सलीम मिरावाले, सुनील वाघ, अशमा परवीन व आदित्य साखरे का गणमान्यों के हाथों सत्कार हुआ.

Ashish-Dua-amravati-madnal

हमेशा न्याय की बात करेंगे

इस बैठक में कांग्रेस पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए अ. भा. कांग्रेस कमेटी के सचिव व प्रदेश सहप्रभारी आशिष दुआ ने कहा कि, भाजपावाले चाय व गाय की बातें करते रहेंगे, लेकिन हम कांग्रेसवाले हमेशा न्याय की बात करेंगे. यहीं हम में व उनमें फर्क है. आशिष दुआ के मुताबिक कांग्रेस को बदनाम करने का प्रयास करते हुए भाजपावाले प्रसिध्द होना चाहते है और कुछ लोग ऐसा करते हुए प्रसिध्द हुए भी है. किंतु इससे कांग्रेस को फर्क नहीं पडता. जब से देश में भाजपा की सत्ता आयी है, तब से देश की अर्थव्यवस्था डावाडोल हो गई है तथा किसानोें की समस्याओं व बेरोजगारी में इजाफा हुआ है.

कांग्रेस की विचारधारा के लिए संघर्ष

राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि, हमने हमेशा कांग्रेस पार्टी की विचारधारा के लिए संघर्ष किया है और कांग्रेस केवल एक पार्टी नहीं बल्कि परिवार है. हमारी एकजूटता ही हमारी ताकत है. शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी की मजबुती के लिए पूरी ताकत से काम कर रहे है. जिसके दम पर निश्चित रूप से अमरावती मनपा व जिला परिषद सहित स्थानीय निकायों के चुनाव में पार्टी की सत्ता रहेगी.

Dr.-Sunil-Deshmukh-amravati-mandal

पूर्व जिला पालकमंत्री व कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सुनील देशमुख ने इस समय अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, डिजीटल सदस्यता पंजीयन के चलते एक तरह की पारदर्शकता आ गई है. इसमें जिस कार्यकर्ता द्वारा इमानदारी के साथ अधिक से अधिक सदस्यों का पंजीयन किया जायेगा, उसका नेतृत्व कम से कम अगले 10 वर्षों तक बना रहेगा और उसे कोई भी चुनाव में हरा नहीं सकेगा. इसके साथ ही अधिक से अधिक सदस्यता पंजीयन करने के चलते कांग्रेस पार्टी देश का सबसे सशक्त संगठन भी बन सकती है.

Praniti-Shinde-amravati-mandal

कार्यकर्ताओं के दम पर है पार्टी

कांग्रेस की प्रदेश कार्याध्यक्ष व विधायक प्रणिती शिंदे ने कहा कि, कार्यकर्ता हैं, तो कांग्रेस पार्टी हैं, इस बात को पार्टी के नेताओं द्वारा हमेशा याद रखा जाता है और हर एक कार्यकर्ता को पूरा महत्व व सम्मान दिया जाता है. अमरावती जिले में यहां के पालकमंत्री यशोमति ठाकुर का जबर्दस्त जनसंपर्क रहने के चलते यह जिला सदस्यता पंजीयन अभियान में दूसरे स्थान पर है और यदि थोडा सा भी अधिक जोर लगाया जाता है, तो अमरावती जिला सदस्यता पंजीयन अभियान में पहले स्थान पर आ सकता है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, आगे चलकर चुनाव लडने की इच्छा जतानेवाले व टिकट मांगनेवाले हर एक कार्यकर्ता से यह जरूर पूछा जायेगा कि, उन्होंने इस पंजीयन अभियान के दौरान कितने सदस्यों को पार्टी के साथ जोडा.\

Virendra-Jagtap-amravati-mandal

अपने दम पर चुनाव लडे कांग्रेस

पूर्व विधायक विरेंद्र जगताप ने अपने भाषण में कांग्रेस के दम पर और पार्टी की सहायता से चुने गये सांसद व विधायक को जमकर आडे हाथ लेते हुए कहा कि, अब हमें ‘बाहरी’ लोगोें पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं करना चाहिए. हम इसका नतीजा देख चुके है. अत: अब पार्टी को अपने अकेले के दम पर महानगरपालिका व जिला परिषद जैसे चुनाव लडने चाहिए. साथ ही लोकसभा व विधानसभा चुनाव की तैयारी भी अपने अकेले के दम पर ही करनी चाहिए.

babalu-deshmukh-amravati-mandal

पंजीयन में पहले स्थान पर रहेगा जिला

कांग्रेस के अमरावती ग्रामीण जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख ने अपने संबोधन में कहा कि, इस समय यद्यपि समूचे राज्य में अमरावती जिला डिजीटल पंजीयन को लेकर दूसरे स्थान पर हैं, किंतु आगामी 31 जनवरी तक अमरावती जिला निश्चित रूप से पहले स्थान पर रहेगा.

Bablu-Shekhawat-amravati-mandal

मनपा में इस बार रहेगी कांग्रेस की सत्ता

कांग्रेस के अमरावती शहराध्यक्ष व मनपा के नेता प्रतिपक्ष बबलू शेखावत ने अपने संबोधन में कहा कि, अमरावती शहर के 392 बूथ पर डिजीटल पंजीयन किया गया है और शहर सहित जिले के नागरिकोें ने कांग्रेस का हमेशा ही साथ दिया है. अत: अमरावती संसदीय क्षेत्र के साथ-साथ बडनेरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी उतारते हुए पंजा चुनाव चिन्ह के साथ चुनाव लडना चाहिए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, मनपा के आगामी चुनाव पश्चात मनपा में कांग्रेस की सत्ता रहेगी.

अब बाहरी लोगों को न दिया जाये टिकट

स्थानीय कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पूर्व केंद्रीय मंत्री व पार्टी के प्रदेश निर्वाचन अधिकारी पल्लम राजू के सामने अपनी भावनाओं को जबर्दस्त तरीके से व्यक्त किया. साथ ही कुछ तीखे शब्दों में अपना दर्द बयान करते हुए पार्टी को पुरानी गलतियों से सबक लेने हेतु कहा. कई वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बाकायदा नाम लेकर उदाहरण देते हुए कहा कि, पार्टी ने तत्कालीक फायदों को देखते हुए बाहरी लोगों को टिकट दी और जबर्दस्त मेहनत करते हुए उन्हें चुनाव भी जीतवाया. लेकिन आज क्या स्थिति है, यह सभी जानते है. अत: अब पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा बाहरी लोगों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और पार्टी भी हमारे उपर किसी बाहरी व आयातीत प्रत्याशी को ना थोेपे. क्योंकि इससे आगे चलकर पार्टी के साथ-साथ स्थानीय पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को नुकसान व शर्मनाक की स्थिति का सामना करना पडता है. जिससे सहमति जताते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता पल्लम राजू ने स्वीकार किया कि, विगत लोकसभा व विधानसभा चुनाव में पार्टी से उम्मीदवार चुनने में वाकई थोडी चुक हो गई थी, लेकिन अब पुरानी गलतियों को दोहराया नहीं जायेगा, बल्कि जिसका जो अधिकार है, उसे वह जरूर प्रदान किया जायेगा.

Ambadevi-Ekvira-Devi-amravati-mandal

कांग्रेस नेता पल्लम राजू ने किये अंबादेवी व एकवीरा देवी के दर्शन

अमरावती में विभागीय डिजीटल सदस्यता पंजीयन की समीक्षा बैठक हेतु पधारे पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पल्लम राजू ने यहां पहुंचने के बाद अमरावती की कुलदैवत मां अंबादेवी व मां एकवीरा देवी के दर्शन किये. साथ ही अंबादेवी व एकवीरा देवी मंदिर पहुंचकर पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना करते हुए उन्होंने इस मंदिर व शहर का इतिहास भी जाना. इस अवसर पर उनके साथ जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर, विधायक, प्रणिती शिंदे, कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत सहित कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button