
* महेश भवन में माहेश्वरी महाकुंभ
अमरावती/ दि. 8- बडनेरा रोड के महेश भवन में आज से प्रारंभ हुए दो दिवसीय माहेश्वरी युवक- युवती अखिल भारतीय परिचय सम्मेलन में देश के विभिन्न भागों से प्रत्याशी पधारे हैं. उनमें उत्साह नजर आया. उसी प्रकार आयोजन और प्रबंधों को देखकर उनका उल्लास व उमंग बढ गई. माहेश्वरी महिला मंडल की पदाधिकारी रही रानी करवा और पूजा तापडिया ने अमरावती मंडल के लिए इन प्रत्याशियों और अभिभावकों से प्रतिक्रिया ली. उसमें प्रत्येक ने आयोजन को ‘अच्छो आर्गनाइज करया हे’ इन शब्दों से अलंकृत किया. उल्लेखनीय है कि अमरावती की समिति के महीनों के प्रयासों से आज महेश भवन में माहेश्वरी महाकुंभ का दृश्य दिखाई दे रहा है. वर्षो बाद हो रहे आयोजन में युवती प्रत्याशियों की उपस्थिति का आंकडा 100 से पार हो गया है.
कोई दुर्ग से आया, कोई गुजरात
परिचय सम्मेलन हेतु आयोजन समिति ने महीनों पूर्व तैयारी प्रारंभ की थी. समिति के प्रत्येक पदाधिकारी ने दिन रात एक कर दिया था. विशेषकर युवतियों की एन्ट्री और उपस्थिति पर विशेष ध्यान दिया गया. गांव-गांव जाकर अभिभावकों से आग्रह किया गया. समिति के आग्रह पर अभिभावक अपने विवाह योग्य पाल्यों को लेकर पधारे हैं. उनमें छत्तीसगढ के दुर्ग, रायपुर, सुदूर कलकत्ता, जयपुर, गुजरात, राजस्थान से पधारे अतिथियों का समावेश हैं. जिससे स्पष्ट है कि आयोजन अखिल भारतीय स्तर का बना है.
* प्रत्याशियों द्बारा प्रशंसा
विभिन्न नगरों और राज्यों से पधारे माहेश्वरी प्रत्याशियों से अमरावती मंडल ने प्रतिक्रिया पूछी. सभा प्रत्याशी प्रसन्न दिखाई दिए. उनमें प्राची चांडक, मेघा तोष्णीवाल, सुचिता चांडक, सुरभी विनोद डागा, अमन गांधी, यश भूतडा, साक्षी साबू आदि का समावेश रहा. सभी ने कहा कि आयोजन बेहतरीन है. प्रत्येक व्यवस्था सराहनीय है. मंत्रणा के लिए अलग कक्ष और यहां कुंडली मिलान हेतु पुरोहितों को पंचांग के साथ रेडी रखा गया है. उसी प्रकार समिति का प्रत्येक सदस्य आनेवालों का आदर सत्कार करने तत्पर दिखाई दिया.
* मार्ग से गुजरनेवालों का भी खींचा ध्यान
महेश भवन को सुंदर सजाया गया है. परिचय सम्मेलन के विशाल बैनर पोस्टर बडनेरा मार्ग से गुजरनेवाले प्रत्येक का ध्यान आकृष्ट कर रहे हैं. उसी प्रकार मार्ग में अनेक स्थानों पर स्वागत के बैनर लगाए गये हैं. उन पर समिति पदाधिकारियों का फोटो भी है. यह स्वागत बैनर अन्य शहरों, गांवों से आए लोगों को परिचय सम्मेलन स्थल खोजने में भी सहायता कर रहे हैं.