अमरावती/दि.08– विगत दो दिनों से आसमान पूरी तरह से साफ नहीं है और मौसम बदरिला रहने के चलते तेज धूप भी नहीं पड रही है. ऐसे में भले ही चिलचिलाती गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली है और तापमान की स्तर भी घटा है, लेकिन भीषण गर्मी वाले वातावरण में बदरीला मौसम रहने के चलते भारी उमस हो रही है. वहीं अब मौसम विशेषज्ञों में अनुमान जताया है कि, आज से लेकर कल और परसों अमरावती शहर सहित जिले एवं पश्चिम विदर्भ क्षेत्र में कई स्थानों पर हल्के व मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. साथ ही इस बेमौसम बारिश के लिए अमरावती व वर्धा जिलों हेतु ‘ऑरेंज अलर्ट’ भी जारी किया गया है.
इस संदर्भ में स्थानीय मौसम विज्ञानी प्रा. अनिल बंड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आज नागपुर, भंडारा, वाशिम एवं वर्धा में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश व ओलावृष्टि होने की संभावना है. वहीं अमरावती सहित बुलढाणा व गोंदिया में कुछ स्थानों पर बिजली की तेज गडगडाहटों के साथ अच्छी खासी बारिश व ओलावृष्टि हो सकती है. इसके साथ ही कल 9 मई को अमरावती एवं वर्धा में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश व ओलावृष्टि होने की संभावना है. वहीं वाशिम एवं यवतमाल सहित अन्य कुछ स्थानों पर बिजली की तेज गडगडाहटों के साथ अच्छी खासी बारिश व ओलावृष्टि हो सकती है. इसके अलावा 10 मई से लेकर 13 मई तक समूचे विदर्भ क्षेत्र में कुछ एक स्थानों पर बेहद हल्के स्तर की बारिश होने व पानी की फुंहारे पडने का भी अंदेशा है. प्रा. अनिल बंड के मुताबिक इस दौरान बारिश की वजह से अधिकतम व न्यूनतम तापमान का स्तर जरुर घटेगा. लेकिन आसमान साफ होते ही 10 व 11 मई के बाद सूमचे विदर्भ क्षेत्र में तापमान का स्तर अचानक उंचा उठेगा. जिसकी वजह से पूरे विदर्भ क्षेत्र में अच्छी खासी व जबर्दस्त गर्मी पडेगी.