* एक-डेढ घंटे तक जनजीवन रहा अस्त-व्यस्त
* गेहूं व चने सहित रबी की फसलों का हुआ नुकसान
अमरावती/दि.18 – गत रोज पूरा दिन आसमान पूरी तरह से साफ व मौसम पूरी तरह से खुला रहने के बाद शाम के वक्त अचानक ही ठंडी हवाएं बहनी शुरु हुई और देखते ही देखते आसमान पर काले-घने बादल छाने शुरु हो गये. जिसके बाद रात करीब 8 बजे के आसपास आसमान से धुआंधार पानी बरसना शुरु हुआ और यह बेमौमस बारिश अगले करीब 1 से सवा घंटे तक चलती रही. अकस्मात शुरु हुई इस बेमौसम बारिश की वजह से आम जनजीवन कुछ देर के लिए बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया. वहीं इस बेमौसम बारिश के चलते खेतों में खडी गेहूं व चने की फसल को नुकसान होने का अंदेशा है. साथ ही मौसम विशेषज्ञों ने आज और कल भी जिले सहित संभाग के कई हिस्सों में बेमौसम बारिश होने का अनुमान जताया है.
इस संदर्भ में स्थानीय मौसम विज्ञानी प्रा. अनिल बंड ने दैनिक अमरावती मंडल को बताया कि, आज सोमवार 18 मार्च व कल मंगलवार 19 मार्च ऐसे दो दिनों के दौरान अमरावती शहर व जिले सहित संभाग में हलके व मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. साथ ही कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश के साथ ही ओलावृष्टि होने की भी संभावना दिखाई दे रही है. दो दिन तक चलने वाली बेमौसम बारिश के इस दौर के बाद मौसम एक बार फिर पूरी तरह से साफ व खुला हो जाएगा. प्रा. अनिल बंड के मुताबिक रविवार को अमरावती में 36.5 डिग्री सेल्सियस का अधिकतम व 30 डिग्री सेल्सिअस का न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया था. जिसमें बीती रात हुई बेमौसम बारिश के चलते एक से डेढ डिग्री सेल्सिअस की सोमवार को गिरावट रहने का अनुमान है. साथ ही अगले दो दिनों के दौरान होने वाली बारिश की वजह से पारा थोडा और भी लुढक सकता है. लेकिन इसके बाद बुधवार से मौसम साफ होते ही तापमान का स्तर एक बार फिर उंचा उठना शुरु होगा और मार्च माह के अंत तक तापमान 38 से 39 डिग्री सेल्सिअस पर जा पहुंच सकता है.