अमरावती

अमरावती में आयटी पार्क की पहल

किरण पातुरकर ने की शिक्षाविदों से चर्चा

* शीघ्र करेंगे केंद्रीय मंत्री गडकरी से भेंट

अमरावती/दि.8– शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के भागीरथ किरण पातुरकर ने संभाग मुख्यालय अर्थात अमरावती में सूचना तकनीक का आयटी पार्क साकार करने की पहल की है. गुरूवार को होटल वंदू में पहली बैठक में शिक्षाविद, विविध प्रोफेशनल्स, उद्यमी सहभागी हुए. मंच पर प्रा. रविंद्र खांडेकर, वीरेंद्र लढ्ढा, दीपक पोहेकर, प्रा. श्रीनिवास देशपांडे, प्रा. गजेंद्र बमनोटे व अन्य उपस्थित थे. पश्चिम विदर्भ के औद्योगिक रूप से पीछे होने का उल्लेख कर बैठक में आयटी पार्क की नितांत आवश्यकता बतलाई गई. संभाग की अभियांत्रिकी महाविद्यालयों से प्रतिवर्ष हजारों विद्यार्थी डिग्री लेकर निकल रहे हैं. उन्हें यही रोजगार उपलब्ध करवाने आयटी पार्क आवश्यक है. पातुरकर ने कहा कि वक्त पडा तो आयटी पार्क के लिए भी जन आंदोलन किया जायेगा. पार्क के कारण यहां निवेश आयेगा और उच्च शिक्षितों को रोजगार की संभावना बढ जायेगी. चर्चा में सर्वश्री अमित सावरकर, दिलीप बागडे, शारीक शेख, सागर कालबांडे, पीयूष हांडे, दिलीप अग्रवाल, आशीष सावजी, दीपक कुयटे, प्रवीण वैश्य, श्रीकांत पांडे, रजत सोना, भूषण बारबुध्दे, डॉ. दिनेश सातंगे, डॉ. मुकुंद भोंडे, सर्वेश राठी, प्रवीण करडे, डॉ. रणजीत केवले, संजय दिवान, डॉ. विजय गुल्हाने, दीपक पोहेकर, विजय धोटे, डॉ. गजानन बमनोटे,डॉ. प्रेमचंद अंभोरे, डॉ. नितीन मांडवगडे, नितीन वालके, सुधीर ढोले व अन्य उपस्थित थे.

* नितिन गडकरी से करेंगे भेंट
आयटी पार्क के लिए मंत्री नितिन गडकरी, राज्य के मुख्यमंत्री एकनिाा शिंदे, दोनों उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस तथा अजीत पवार, संभाग के सभी जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करने का मनोदय किरण पातुरकर ने व्यक्त किया. आयटी पार्क अमरावती में लाने की मशाल प्रज्वलित की गई है. इस समय अधिकांश ने आयटी पार्क की महत्ता और उससे भरपूर रोजगार सृजन होने का दावा कर तदहेतु जोरदार प्रयत्न शुरू करने का प्रण भी जताया.

Related Articles

Back to top button