अमरावती

अमरावती मेंं आयटी पार्क स्थापित किया जाए

ITpark@Amravati कृति समिति की मांग

अमरावती/ दि.21– पश्चिम विदर्भ का मुख्यालय अमरावती में आयटी पाकर्र् स्थापित करें. इस मांग को लेकर किरण पातुरकर के नेतृत्व में IT park @Amravati इस नाम से कृति समिति की स्थापना की गई है. IT क्षेत्र से संबंधित विविध शिक्षक तज्ञ, उद्योजक और व्यापारी की बैठक तथा विद्यार्थियों की बैठक हुई है. इस बैठक के निर्णयानुसार अनुसार सोमवार 18 दिसंबर को कृति समिति संयोजक किरण पातुरकर के नेतृत्व में पूर्व महापौर किरणताई महल्ले, प्रा. रविंद्र खांडेकर, आयटी उद्योजक दीपक पोहनकर, सामाजिक कार्यकर्ता गजानन देशमुख, प्रवीण वैश्य और युवा प्रतिनिधि ऋषिकेश देशमुख ने विधान भवन में विविध मंत्री और विधायक की भेट लेकर अमरावती को खढ झरीज्ञ क्यों आवश्यक है. ऐसा कहा. सर्वप्रथम अमरावती के पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल, सुधीर मुनगंटीवार, उद्योगमंत्री उदय सामंत, एमआयडीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शर्मा, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इन सभी को निवेदन देकर खढ झरीज्ञ अमरावती को दे. इस संबंध में चर्चा की. महाराष्ट्र शासन के सभी मंत्री IT park @Amravati इस मांग को लेकर सकारात्मक थे. अत्यंत व्यस्तता के कारण मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की भेंट नहीं हो सकी. जल्द ही मुंबई में जाकर उनकी भेंट ली जायेगी. प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष विधायक चंद्रशेखर की भेंट लेेकर उन्हें निवेदन भी दिया गया.

यह सभी भेंट महत्वपूर्ण थी और सभी नेताओं ने IT park @Amravati इस मांग को सकारात्मकता दिखाने पर भी यह मांग मान्य होने तक अमरावतीवासी निरंतर सक्रिय रहकर यह मांग निरंतर करनी पडेगी. किसी भी मांग को लेेकर यदि निरंतरता नहीं रखते तो वह मांग पूरी होने की कम संभावना रहती है. यदि यह मांग पूरी नहीं हुई तो IT park @Amravati इस मांग को लेकर आंदोलन करने में पीछे नहीं हटेंगे, ऐसी ग्वाही कृति समिति के संयोजक किरण पातुरकर ने की.

Related Articles

Back to top button