आईटी पार्क भी होगा स्थापित, रोजगार ही रोजगार
अमरावती में एमएसएमई पार्क

* स्वयं उद्योग मंत्री सामंत की घोषणा
* 127 एकड जमीन उपलब्ध कराने के कलेक्टर को निर्देश
* पीएम मित्र पार्क हेतु 1300 करोड के पांच एमओयू
* जमीन का रेड 1540 से घटाकर 600 रुपए किया
अमरावती/दि.8 – हमारी सरकार सभी क्षेत्र में उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिए न केवल प्रतिबद्ध है अपितु बराबर काम भी कर रही है. खास प्रोत्साहन हेतु बजट में 6100 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है. अमरावती पीएम मित्र प्रकल्प में उद्यमियों को आकर्षित करने प्रति मीटर 1540 की रेट घटाकर 600 रुपए कर दी गई है. अब एमओयू साकार अवश्य होंगे. यह विश्वास उद्योग मंत्री उदय सामंत ने आज दोपहर जिलाधिकारी कार्यालय में मीडिया से बातचीत में व्यक्त किया. उन्होंने पत्रकार परिषद से पहले अमरावती के उद्यमियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की थी. उस बारे में भी संक्षिप्त जानकारी उन्होंने दी.
* अमरावती में एमएसएमई की स्थापना
उद्योग मंत्री ने बताया कि, रोजगार बढाने के लिए अमरावती में छोटे और मध्यम उद्योगों के लिए एमएसएमई पार्क साकार होगा. इसके लिए उन्होंने आज ही कलेक्टर सौरभ कटियार को 127 एकड जमीन जल्द से जल्द उद्योग विभाग को हस्तांतरीत करने के निर्देश दिये. कलेक्टर कटियार इस समय उद्योग मंत्री के बगल में ही बैठे थे. सामंत ने कहा कि, अमरावती में आईटी पार्क भी साकार होगा. स्वयं मुख्यमंत्री फडणवीस ने इसे स्वीकार कर लिया है.
* पीएम मित्र के लिए प्रोत्साहन
उद्योग मंत्री ने कहा कि, पीएम मित्र में प्रकल्प लाने के लिए धाराशिव, संभाजी नगर, मुंबई में उद्योग विभाग ने रोड शो और अन्य आयोजन किये हैं. अब सूरत और अन्य शहरों में भी रोड शो आदि होंगे. अमरावती के लिए अभी 1300 करोड के 5 एमओयू हो जाने की जानकारी देते हुए उदय सामंत ने बताया कि, संपूर्ण प्रकल्प साकार होने पर 10 से 50 हजार लोगों को रोजगार यहां मिलने की संभावना है.
* रेमण्ड बढाएंगा निवेश
रेमण्ड कंपनी को वर्षों पहले 500 एकड जमीन दी गई थी. जबकि उनका वर्तमान प्लाँट मात्र 30-40 एकड में बना है. ऐसे में उद्योग मंत्री ने रेमण्ड के अधिकारियों को निर्देश दिये कि, वे अपना निवेश बढाये. अन्यथा जमीन लौटा दे. उनके निर्देश का असर हुआ है. इसी वर्ष रेमण्ड ने 100-150 करोड का निवेश अमरावती में बढाने का वादा किया है. निश्चित ही रोजगार बढेेंगे.
* मुख्यमंत्री रोजगार में अमरावती अव्वल
उदय सामंत ने बताया कि, मुख्यमंत्री रोजगार योजना में अमरावती के बैंकों की सहायता से बहुत बढिया काम हुआ है. 3700 केसेस मंजूर की गई है. दिये गये लक्ष्य से 108 प्रतिशत प्रकरण मंजूर हुए हैं. उसी प्रकार विश्वकर्मा योजना में भी अमरावती बेहतर रहा है. ऐसे ही शहद का गांव हम बसाने जा रहे हैं. एक प्रश्न के उत्तर में उद्योग मंत्री ने प्रमुख कंपनी के अधिकारियों को अमरावती में प्लाँट लगाने में आयी अपेक्षित बिजली की दिक्कत को दूर करने की बात कही.
* मोझरी बनेगा चौथा पुस्तक ग्राम
मराठी भाषा विभाग भी संभाल रहे उदय सामंत ने कहा कि, राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज के मोझरी में पुस्तक का गांव साकार होगा. कम से कम 35 घरों में सभी विषयों की एक हजार से अधिक पुस्तकें होगी. इससे न्याहरी और अन्य लाईसेंस ले लिये, तो रोजगार भी इन घरों में आ सकेंगा. यह घर अपना वर्षभर का खर्च इस माध्यम से आसानी से कमा लेगा. इस प्रकार की योजना और सोच है.
* 68 प्रतिशत अनुबंध साकार
उद्योग मंत्री ने दावा किया कि, महाराष्ट्र का अनुबंध साकार करने में प्रतिशत देश में सबसे आगे हैं. अभी भी 68 प्रतिशत एमओयू साकार हुए हैं. महाराष्ट्र सरकार उद्योगों से किया गया वादा बराबर निभाता है. इस समय उनके साथ कलेक्टर और उद्योग विभाग के अधिकारी तथा अकोला के शिवसेना नेता, पूर्व विधायक गोपीकिसन बाजोरिया उपस्थित थे.
* 700 करोड का लोकल निवेश
उद्योग मंत्री ने दावा किया कि, उनकी सरकार स्थानीय स्तर पर निवेश को प्रोत्साहन देती है. जितनी सुविधाएं अन्य कंपनियोें को दी जाती है, उतनी ही सुविधाएं (रेड कार्पेट) लोकल स्तर पर भी आने वाले निवेशकों को दी जा रही है. इसी का सुफल है कि, पिछले वर्ष 96 हजार करोड का निवेश स्थानीय स्तर पर हुआ था. इस वर्ष यह आंकडा 1.25 लाख करोड हो रहा है. अमरावती में 700 करोड से अधिक स्थानीय निवेश हुआ था. इस वर्ष यह संख्या बिल्कुल बढने वाली है.
* राउत, चव्हाण मुंह बंद रखें
उद्योग मंत्री सामंत ने शिवसेना उबाठा नेता संजय राउत और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण को देश के आज के हालात को देखते हुए अपना मुंह बंद रखने की अपील कर डाली. उन्होंने कहा कि, मोदी सरकार के निर्णय और एक्शन की प्रशंसा तो वरिष्ठ नेता शरद पवार ने भी की है. जब बात राष्ट्र की हो, तो दलीय भावना से उपर उठकर बात होनी चाहिए. सीमा पर अपने प्राणों की आहूति देने तत्पर सेना की हरसंभव प्रशंसा और सहायता का भाव रहना चाहिए.