* किरण पातुरकर के प्रयास सफल
अमरावती/दि.30– पिछले एक साल से शहर में आयटी पार्क स्थापित किया जाए. जिसको लेकर भाजपा पूर्व शहराध्यक्ष किरण पातुरकर के नेतृत्व में एक कृति समिति बनाई गई थी. कृति समिति द्बारा पिछले एक साल से आयटी पार्क को लेकर विविध उपक्रमों के माध्यम से आंदोलन किए गये. पिछले साल भर से राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उद्योग मंत्री उदय सामंत से भी लगातार मांग की गई. अब उद्योग मंंत्री द्बारा आयटी पार्क को लेेकर की गई घोषणा पर किरण पातुरकर के द्बारा किए गये प्रयास सफल रहे.
27 सितंबर को उद्योग भरारी कार्यक्रम के तहत शहर में राज्य के उद्योग मंत्री उदय सामंत का शहर में आगमन हुआ था. इस अवसर पर पुन: किरण पातुरकर और उनकी टीम ने आयटी पार्क को लेकर निवेदन दिया और आयटी पार्क की आवश्यकता पर जोर दिया तथा आयटी पार्क को लेकर घोषणा की जाए, ऐसा आग्रह उदय सामंत से किया. कार्यक्रम के दौरान उदय सामंत ने आयटी पार्क की जैसे ही घोषणा की वैसे ही उपस्थित नागरिकों ने तालियों की गडगडाहट से घोषणा का स्वागत किया. फिर से एक बार किरण पातुरकर के विजन को लेकर उनकी सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है.