टाकरखेडा शंभु में घंटे तक झमाझम
पेड गिरने से एसटी बस फंसी

टाकरखेडा शंभु/दि.15– अमरवती जिले के टाकरखेडा शंभु में बुधवार, 14 मई की शाम को अचानक बादल घिर आए और 1घंटे तक तेज बारिश हुई. शाम 5:30 बजे से शुरू हुई ये बारिश लगभग 1घंटे चली. तेज हवा के साथ झमाझम गिरी बारिश के चलते टाकरखेडा शंभु- अमरावती मार्ग पर एक पेड गिर जाने की वजह से हुए ट्रैफिक जाम में एक एसटी बस फंस गई देर रात तक काफी मशक्कत कर पेड को हटाया गया, तब जाकर ट्रैफिक जाम खुला और मार्ग पर यातायात सुचारू हुआ. इसके साथ ही पुलगांव में भी बुधवार शाम को बिजली की चमक के साथ तेज बारिश हुई.
उल्लेखनीय है कि, मौसम विशेषज्ञ प्रा. अनिल बंड ने कहा है कि चक्रवाती तुफान उत्तराखंड, कोंकण, बिहार, गुजरात और दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाडी के ऊपर 4.5 किमी की ऊंचाई पर चल रहा है. इसके साथ ही बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, विदर्भ, तेलंगाना और रायलसीमा पर कम दबाव का क्षेत्र मौजुद है. वहीं दक्षिण-पश्चिम मानसुन 13 मई को अंडमान सागर और उससे थोडा आगे तक पहुंच गया. इसके 3-4 दिन में दक्षिण अरब सागर तक पहुंचने की संभावना है.