अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मानों बैंक में सब कामकाज देख रहे श्री

राधेश्याम गुप्ता निवास पर अनोखी मूर्ति

अमरावती/दि.11 – इतवारा रोड मसानगंज में रहने वाली खुशी राजेंद्र गुप्ता ने अपने घर पर गणपति की स्थापना की तो कल्पना को नये आयाम दिये. उनके यहां गणपति बैंक का सब कामकाज स्वयं देख रहे हैं, हिसाब-किताब पर नजर रखे हुए हैं, इस अंदाज में विराजमान किये गये हैं. उसका छोटा वीडियो भी समाज माध्यमों पर तेजी से वायरल हुआ है. बैंक को राधेश्याम गुप्ता अर्थात आरजी नाम दिया गया है.
खुशी गुप्ता की कल्पना से साकार गणपति झांकी में स्वयं श्री न केवल गले में बैंक कर्मी के समान पहचान पत्र धारण किये है, बल्कि उन्होंने पूरी बाह का कुर्ता भी पहना है. गणपति के हाथों में सेलफोन, नोट, पासबुक, फार्म बताये गये है. उनकी टेबल पर कैल्युलेटर से लेकर हिसाब-किताब की कापीयां एवं नगदी भी दिखाई पड रही है. खुशी गुप्ता ने बताया कि, उन्होंने स्वयं ही बैंकिंग सेक्टर को हाईलाइट करने यह झांकी की कल्पना की. गणपति की इस बैंक में काउंटर पर काम करने वाले मूषकराज दर्शाये गये है. यह झांकी सभी को लुभा रही है.

Back to top button