लगता है अब ‘खीसे‘ गरम हो चुके यशोमति के उस बयान को लेकर डॉ. बोंडे ने दी प्रतिक्रिया
किसी मंत्री के मुंह से ऐसे बयान शोभा नहीं देते :-डॉ. अनिल बोंडे
प्रतिनिधि/दि.१८
अमरावती-राज्य के कैबिनेट मंत्री सहित जिला पालकमंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद पर रहनेवाले किसी भी व्यक्ति से शालीनता और गंभीरता की अपेक्षा की जाती है. इसमें भी यदि इस पद पर कोई महिला आसीन हो तो, ऐसी अपेक्षाएं और अधिक बढ जाती है. किंतु गत रोज राज्य की कैबिनेट मंत्री व जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर द्वारा भाजपा को लेकर जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया गया, वह अपने आप में बेहद नींदनीय व निषेधार्य बात है. इस आशय का प्रतिपादन राज्य के पूर्व कृषि मंत्री डॉ. अनिल बोंडे ने किया है. बता दें कि, गत रोज राज्य की कैबिनेट मंत्री व जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने राजस्थान में जारी राजनीतिक परिप्रेक्ष्य को लेकर दिये गये एक बयान में भाजपा के लिए ‘गोबर का कीडा‘ शब्द का प्रयोग किया था. जिसे लेकर विरोधियोें के तेवर तीखे हो गये. पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर के इस बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व पालकमंत्री डॉ. अनिल बोंडे ने कहा कि, इन दिनों राज्य की महाविकास आघाडी सरकार में कांग्रेस के नेताओें की कोई पूछपरख नहीं हैं. और कांग्रेस के कोटे से मंत्री बने नेताओें को कोई महत्व भी नहीं दिया जा रहा. ऐसे में चर्चा में बने रहने के लिए और सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने इस तरह का बेतुका बयान दिया है. डॉ. बोंडे के मूताबिक चूंकि पालकमंत्री यशोमति ठाकुर एक महिला है. अत: इस मामले में भाजपा द्वारा बेहद शालीनता व संयम से काम लिया जा रहा है. अन्यथा यदि उनके स्थान पर किसी अन्य ने यह बयान दिया होता तो हम उसे माकुल जवाब जरूर देते. इस समय पूर्व कृषिमंत्री डॉ. अनिल बोंडे ने व्यंगात्मक अंदाज में कहा कि, सत्ता में आते ही पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने एक चुनावी सभा में अभी-अभी सत्ता में आने और फिलहाल खीसे (जेब) गरम नहीं रहने को लेकर बयान दिया था. अब शायद पालकमंत्री यशोमति ठाकुर की जेब गरम हो गयी होगी, तो उन्हें बिना वजह की अनर्गल बाते सूझ रही है. पूर्व मंत्री डॉ. बोंडे ने यह भी कहा कि, इस समय अमरावती जिले में हर ओर कोरोना का खतरा छाया हुआ है. किसानों को नकली बीज दिये जा रहे है और उन्हें खाद नहीं मिल रही. इसी तरह महिलाओं से संबंधित विभिन्न मामले भी प्रलंबित है, लेकिन इन तमाम बातों पर ध्यान देने की बजाय महिला व बाल विकास मंत्री जैसे जिम्मेदार पद पर रहनेवाली यशोमति ठाकुर राजस्थान की राजनीति को लेकर बयान देते हुए अनावश्यक राजनीतिक विवाद पैदा करने का प्रयास कर रही है.