अमरावतीमहाराष्ट्र

आठ दिन पूर्व ही तय हुआ था कारागृह में बारुद बॉल फेंकने का

पुलिस जांच में आरोपियों ने उगला राज

अमरावती/दि.9– हत्या के आरोप में कारागृह में कैद प्रवीण उर्फ पिंटू बनसोड के जन्मदिन निमित्त उसके दोस्तो ने शनिवार 6 जुलाई की रात दो बारुद बॉल कारागृह में फेंके थे. इसमें से एक का विस्फोट हो गया. फ्रेजरपुरा पुलिस ने रविवार की रात इस प्रकरण के तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए तीनों आरोपियों ने 8 दिन पूर्व ही कारागृह में बारुद बॉल का पटाखा फेंककर अपने साथी प्रवीण बनसोड का जन्मदिन मनाने का निर्णय लिया था. यह बात पुलिस जांच में सामने आई है.
बता दे कि, इस प्रकरण में पुलिस ने बेनोडा निवासी सुमीत उर्फ मैगी दुर्योधन मडावी (19), रोहीत मधुकर काले (25) और बुधवारा निवासी हर्षद रामदास शेरेकर (22) को गिरफ्तार किया है. सुमीत उर्फ मैगी और रोहीत काले आपस में दोस्त है. घटना के 8 दिन पूर्व दोनों दुपहिया से सुपर एक्सप्रेस हाईवे पर गए. उस समय सुमीत ने रोहीत को बताया था कि, प्रवीण बनसोड कारागृह में इसी टीन के बैरेक में है. उसका 6 जुलाई को जन्मदिन है. उस समय यहीं से कारागृह में जलता पटाखा फेंककर उसका जन्मदिन मनाएंगे. इस कारण 6 जुलाई की शाम सुमीत को साथ लेकर आने के लिए रोहीत उसकी तलाश कर रहा था. लेकिन उसे सुमीत नहीं मिला. तब रोहीत ने मनकर्णानगर के मिलिंद मानकर की दुकान से पटाखे खरीदे और हर्षद को साथ लेकर सुमीत द्वारा बताए गए स्थल से कारागृह में बारुद बॉल का पटाखा फेंका. फ्रेजरपुरा के निरीक्षक नीलेश गावंडे के दल ने इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और घटनाबाबत कडी पूछताछ की तब यह संपूर्ण घटनाक्रम सामने आया. तीनों आरोपी पुलिस रिमांड पर है. उनसे पूछताछ जारी है.

Related Articles

Back to top button