अमरावतीमहाराष्ट्र

मविआ के सम्मेलन मेें वानखडे को जीताने का निर्धार

अमरावती /दि.18– महाविकास आघाडी के उम्मीदवार, कांग्रेस के बलवंत वानखडे के प्रचारार्थ शिवसेना के प्रवक्ता, सांसद संजय राउत ने आज दोपहर सांस्कृतिक भवन में आघाडी के बडे सम्मेलन को संबोधित किया. इस सम्मेलन की यह चित्रमय झलकियां. उपस्थिति की दृष्टि से सम्मेलन शानदार रहा. महिलाएं भी बडी संख्या में संजय राउत और अन्य का संबोधन सुनने आयी थी. मंच पर तीनों दलों कांग्रेस, शिवसेना उबाठा, राकांपा शरद पवार के पदाधिकारी, नेता, कार्यकर्ता विराजमान थे. जिनमें कांग्रेस विधायक यशोमती ठाकुर, उम्मीदवार वानखडे, पूर्व विधायक डॉ. सुनील देशमुख, पूर्व महापौर विलास इंगोले, मिलिंद चिमोटे, शिवसेना जिला प्रमुख सुनील खराटे, महानगर प्रमुख पराग गुडधे, सुधीर सूर्यवंशी, अनंत गुढे, प्रीती संजय बंड आदि प्रमुख कहे जा सकते हैं.

Back to top button