अमरावतीमहाराष्ट्र

मोबाइल पर आयी लिंक को क्लिक करना पडा भारी

बैंक अकाउंट से 4.84 लाख रुपए हुए गायब

* परतवाडा में बीज भंडार के व्यापारी से धोखाधड़ी
परतवाडा /दि.13– आधारकार्ड केवाईसी करने के लिये संबंधित की लिंक को क्लिक करते ही शिकायतकर्ता के बैंक खाते से ऑनलाइन 4 लाख 84 हजार 529 रुपए निकाल लिये गये. यह घटना परतवाड़ा के गुजरी बाजार स्थित बीज व्यापार भंडार के व्यापारी के साथ घटी. पुलिस ने अपराध दर्ज कर ठगसेन की तलाश शुरू की है.

इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक श्याम बीज भंडार नामक दुकान के संचालक घनश्याम फूलचंद्र अग्रवाल (गुजरी बाजार परतवाड़ा) ने परतवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र में दी शिकायत के अनुसार उनके मोबाइल पर केवाईसी अपडेट करने के लिये लिंक प्राप्त हुयी. उन्होंने जैसे ही लिंक को क्लिक किया तो उस पर आधारकार्ड क्रमांक मांगा. आधारकार्ड नंबर डालते ही उन्हें एक ओटीपी प्राप्त हुआ. उसके बाद उन्होंने ओटीपी जैसे ही डाला उनके अकाउंट से अज्ञात मोबाइल धारक ने 4 लाख 84 हजार 529 रुपए निकाल लिये. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात ठगसेन के खिलाफ दफा 420, सहधारा 66 (ड) सूचना तकनीकी ज्ञान कानून के तहत अपराध दर्ज कर आगे की तहकीकात शुरू की है.

Back to top button