शानदार रहा फालनेक्स इन्स्टि. का गरबा वर्क शॉप
15 दिवसीय वर्कशॉप में 100 से ज्यादा महिलाओं का सहभाग
अमरावती-दि.8 स्थानीय महिलोन्नति बहुद्देशीय संस्था द्वारा संचालित फालनेक्स इन्स्टिट्युट ऑफ डान्स व आर्ट की संचालिका एवं नृत्य दिग्दर्शक मनीषा तिवारी द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नवरात्रौत्सव के निमित्त महिलाओं व युवतियों हेतु गरबा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया था. स्थानीय एमआयडीसी मार्ग पर विद्यापीठ कालोनी स्थित मदर्स प्राइड इंग्लिश कॉन्वेंट में मदर्स प्राईड स्कूल की संचालिका सुषमा राकेश मिश्रा के सहयोग से आयोजीत 15 दिवसीय वर्कशॉप में नृत्य दिग्दर्शक मनीषा तिवारी ने महिलाओं को पारंपरिक गरबा के विभिन्न प्रकारों का प्रस्तुतिकरण कर इनसे विद्यार्थियों को इस कला से अवगत कर प्रशिक्षित किया.
इस वर्कशॉप में 100 से अधिक महिलाओं व युवतियों ने हिस्सा लेकर गरबा नृत्य के विभिन्न स्टेप्स् सीखे. जिसकी बदौलत नवरात्रि उत्सव के दौरान शहर के विभिन्न मंडलों की गरबा स्पर्धाओं में सहभागी होते हुए आकर्षक पुरस्कार भी जीते प्राप्त किये.
अपनी कला के साथ ही सामाजिक स्तर पर कार्य करते हुए इस महिला विशेष गरबा वर्कशॉप को सफल बनाने मदर्स प्राईड स्कूल की संचालिका सुषमा मिश्रा, फालनेक्स इन्स्ट्टियूट ऑफ डान्स एन्ड आर्टस् की संचालिका मनीषा तिवारी, सुश आसरा फाउंडेशन की अध्यक्ष निशा चौबे सहित प्राप्ती घोटकर, नमिता तिवारी, ज्योती कांबले, आरती शुक्ला, तृषा चौबे, संगीता अवनकर, ऐश्वर्या मिश्रा, तनु मिश्रा, ज्योति नादेश्वर, साची मजेठिया, ममता उगले, फाल्गुनी पांडे, प्रतीक्षा धोटकर, शिखा तिवारी व श्रेया ने महत प्रयास किया.