अमरावती

बारिश में गिला होना चलेगा मगर 1 हजार रुपए जुर्माना नहीं भाई

सडक दुर्घटना की भारी संभावना : वाहन पर छत्री नहीं, रेैनकोट का उपयोग करे

अमरावती/ दि.6 – बारिश शुरु होने के कारण छत्री लगाकर मोटरसाइकिल चलाने वालों की संख्या काफी अधिक बढ गई है. इससे सडक दुर्घटना होने की संभावनाओं को देखते हुए ऐसे वाहन चालकों को रोककर चेतावनी दी जा रही है. ऐसे वाहन धारकों के वाहनों के दस्तावेज भी जांच किये जा रहे है. अब छत्री का वाहन पर उपयोग किया तो 1 हजार रुपए जुर्माना हो सकता है.
जुलाई के पहले सप्ताह से शहर तथा जिले में मुसलाधार बारिश शुरु हो गई. बारिश का कोई निश्चित समय न होने के कारण कई लोग छत्री साथ में रखने लगे है. बारिश शुरु होने पर 1 हाथ से छत्री पकडते है और दूसरे हाथ से वाहन चलाते है. ऐसी कसरत करते समय सडक दुर्घटना को खुला आमंत्रण साबित होता है. ऐसे वाहन चालकों को यातायात पुलिस व्दारा चेतावनी दी जा रही है और ऐसे वक्त में हजार रुपए जुर्माना भी ठोका जा रहा है.
छत्री की वजह से सडक दुर्घटना होने की संभावनाओं को नकार नहीं जा सकता. एक हाथ में छत्री पकडकर दूसरे हाथ से वाहन चलाना पडता है, जिससे सडक दुर्घटना की संभावना ज्यादा बढ जाती है. इस वजह से छत्री लेकर वाहन नहीं चलाया वहीं ठिक है. वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करने पर 1 हजार रुपए जुर्माना ठोका जाता है. उसी तर्ज पर वाहन चलाते समय छत्री का उपयोग किया तो, 1 हजार रुपए जुर्माना ठोका जा सकता है. ग्रामीण व शहर यातायात पुलिस विभाग व्दारा सडक दुर्घटना मुक्त शहर व जिला बनाने के लिए जनजागृति अभियान चलाया है. साथ ही यातायात पुलिस व्दारा समुपदेशन किया जा रहा है.

छत्री नहीं रैनकोट का उपयोग
वाहन चलाते समय एक हाथ में छत्री होने के कारण सडक दुर्घटना होने की ज्यादा संभावना होती है. इस वजह से वाहन चलाते समय छत्री का उपयोग न करे, बारिश से बचने के लिए रैनकोट का उपयोग कर सकते है.
– गोपाल उंबरकर, पुलिस निरीक्षक, यातायात विभाग

Related Articles

Back to top button