अमरावती/दि.8– स्थानीय मनपा क्षेत्र में बडे पैमाने पर वृक्षारोपण किया गया है और कई वृक्ष पूर्णत: विकसित हो गये है. ऐसे में कई व्यापारी अपने व्यवसाय का विज्ञापन करने के उद्देश्य से रास्ते के किनारे लगे वृक्षों के तनों पर खिलों के जरिये बोर्ड ठोंककर अपने विज्ञापन करते है. साथ ही कई बार इन वृक्षों पर बैनर व पोस्टर भी चिपकाये जाते है. जिससे वृक्षों को नुकसान पहुंचने के साथ ही उनका विद्रुपीकरण होता है. इस बात के मद्देनजर मनपा प्रशासन ने वृक्षों पर खिले ठोंकने और उनका विद्रुपीकरण करनेवाले लोगों के खिलाफ कडी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है.
इस संदर्भ में मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ती जारी करते हुए सभी संबंधितों के नाम चेतावनी जारी की गई है कि, अगर कहीं पर भी वृक्षों पर खिले ठोंककर बैनर-पोस्टर या बोर्ड लगाये गये है, तो उन्हें आगामी तीन दिनों के भीतर निकाल लिया जाये, अन्यथा तीन दिन पश्चात ऐसे लोगोें के खिलाफ महाराष्ट्र सरकारी संपत्ति विद्रुपीकरण प्रतिबंधात्मक अधिनियम 1995 के तहत नजदिकी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी जायेगी और इस मामले में मनपा प्रशासन द्वारा कडी कार्रवाई भी की जायेगी.