अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

25 तक रोज बरसेगा पानी

बढता तापमान बारिश के लिए अनुकूल

अमरावती/दि.20 – राज्य के कई इलाकों में विगत दो दिनों से तेज आंधी-तूफान व बिजली की गडगडाहटों के साथ मध्यम व जोरदार बारिश हो रही है. वहीं अब 25 अगस्त तक पूरे राज्य में जगह-जगह पर 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार वाले आंधी-तूफान के साथ मध्यम से जोरदार स्तर तक बारिश होने का अनुमान है. इस समय हिंद महासागर के विषुववृत्तीय परिक्षेत्र में रहने वाली एमजेओ की उपस्थिति और अधिकतम तापमान में होने वाली वृद्धि की वजह से राज्य में पूरे एक सप्ताह तक बिजली और बादलों की जोरदार गडगडाहट के साथ पानी बरसने का अनुमान है. जिसके तहत विदर्भ में जोरदार व मध्य महाराष्ट्र में मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान है.
इस संदर्भ में मौसम विज्ञानियों द्वारा जताये गये अनुमान के मुताबिक 20 अगस्त को नंदूरबार, धुलिया, जलगांव, नाशिक व अहमदनगर, 21 अगस्त को अमरावती, अकोला, नागपुर, वर्धा, चंद्रपुर, गडचिरोली, मुंबई, ठाणे व पालघर, 22 व 23 अगस्त को विदर्भ सहित नंदूरबार, धुलिया, जलगांव, नाशिक व मुंबई, 24 अगस्त को विदर्भ सहित धुलिया, जलगांव, कोल्हापुर, नंदूरबार, छ. संभाजी नगर, जालना, परभणी व मुंबई तथा 25 अगस्त को नाशिक, अहमदनगर, कोल्हापुर, सोलापुर, पुणे, धुलिया, जलगांव, नंदूरबार, रायगड व ठाणे क्षेत्र में जोरदार व मुसलाधार बारिश हो सकती है. वहीं मराठवाडा में हलके व मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान है.

Back to top button