अमरावतीमुख्य समाचार
12 सितंबर तक रहेगी बारिश
अमरावती/दि.5- इस समय अरब सागर की आग्नेय दिशा में अंदमान द्वीप समूह के पास 5.8 किमी की उंचाई पर चक्रावाती हवाएं बह रही है. मान्सून की ट्रफ रेखा हिमालय की तलहटी में रहने के साथ ही अब तक पूर्व की ओर रहनेवाला दबाव अब दक्षिण की ओर झूक गया है. जिसका सीधा परिणाम मौसम में बदलाव के तौर पर सामने आया और रविवार को जिले सहित समूचे विदर्भ क्षेत्र में झमाझम बारिश हुई. वही इसी परिस्थिति की वजह से सोमवार को भी जिले सहित पश्चिम विदर्भ क्षेत्र में हलके व मध्यम स्वरूप की बारिश होगी और यह स्थिति 12 सितंबर तक बनी रहेगी.