अमरावतीमुख्य समाचार

आईटीसी द्वारा अब शहर में कचरा संकलन

स्कैनिफाय कोड से मनपा को मिलेगी जानकारी

अमरावती/दि.27 – मनपा ने शहर की सभी संपत्तियों का डिजीटल मैपिंग कर लिया है. जिससे कचरा संकलन पर भी मनपा मैप के आधार से निगरानी कर सकेगी. सूत्रों की माने तो देहाती भागों में विकसित और कार्यान्वित प्रणाली अब अमरावती मनपा लागू करने जा रही है. कौन से घर से घंटा गाडी द्वारा कचरा लिया गया, इसकी जानकारी मनपा को तुरंत मिल जाएगी.
* स्वच्छ भारत मिशन
स्वच्छ भारत और महाराष्ट्र मिशन के दिशा-निर्देशों में इसका स्पष्ट उल्लेख है. शहर का कचरा नियमित रुप से इकठ्ठा करना और उसे तकनीकी रुप से निपटारा करने का जिक्र और निर्देश है. घनकचरा प्रबंधन अंतर्गत घर-घर से गीला और सूखा कचरे का संकलन, उसका वर्गीकरण, घंटा गाडी आ रही है या नहीं इसका रियल टाइम संनियंत्रण मनपा कर सकेंगी. इसलिए आईटीसी बेस प्रणाली अपनाई गई है. साथ ही सडकों की साफ-सफाई और मलनि:सारण पाइपलाइन की स्वच्छता भी संभव होगी.
* स्कैनिफाय कोड रहेगा
प्रणाली अंतर्गत शहर के सभी परि संपत्तियों पर खास प्रकार का स्कैनिफाय कोड लगाया गया है. कचरा संकलन कर्मचारी रोज संकलन पश्चात यह कोड स्कैन करेंगे. जिससे प्रशासन को रियल टाइम डेटा मिलते रहेगा.
* पारदर्शी होगी व्यवस्था
तकनीक के आधार पर कचरा, कुडा संकलन की जानकारी उसी समय मिल जाएगी. कचरा गाडी आयी अथवा नहीं, कचरा लिया गया या नहीं, नागरिक कचरे का वर्गीकरण कर रहे है अथवा मिक्स कर दे रहे है, यह भी पता चलेगा. घंटा गाडी का रुट भी प्रशासन को उसके सही समय के साथ मालूम होगा. डम्प यार्ड में कितना कचरा जमा हो रहा है और उसका वर्गीकरण का अहवाल मनपा को उपलब्ध होगा.

Related Articles

Back to top button