अमरावती/दि.14 – कपास को अपेक्षित दाम नहीं मिलने के चलते अधिकांश कपास उत्पादक किसानों ने अपनी उपज को अपने घर में स्टॉक करके रखा है. लेकिन घर में रखी यह कपास अब किसानों को काट खाने लगी है. क्योंकि कपास पर डस्ट माईट्स नामक कीडे का प्रादूर्भाव होना शुरु हो गया है. जिसके चलते इस कपास के संपर्क में आने वाले व्यक्ति के शरीर में बडी तेज खुजली हो रही है.
बता दें कि, गत वर्ष कपास को 12 हजार रुपए प्रति क्विंटल के दाम मिले थे. वहीं इस बार कपास को कम से कम 10 हजार रुपए प्रति क्विंटल के दाम मिलने की उम्मीद किसानों द्बारा की जा रही थी. लेकिन कपास की फसल हाथ में आए 7 माह का समय बीत जाने के बावजूद कपास को अब तक अच्छे दाम नहीं मिले है. जिसके चलते कई किसानों ने अपनी कपास को अब तक अपने घर में स्टॉक करके रखा है. लेकिन 7 माह से एक ही स्थान पर पडी कपास में डस्ट माईट्स नामक मकडी वर्गीय कीडे का प्रादूर्भाव होने लगा है. यह कीडे धूल के कण के बराबर होते है, जो दिखाई नहीं देते. वहीं इन कीडों के संपर्क में आने के चलते शरीर पर लाल रंग की बारिक फुंसियां होने लगती है. जिनकी वजह से काफी तेज खुजली पैदा होती है. ऐसे में कपास को स्टॉक करने वाले किसानों के परिवार वाले इन दिनों कपास से पैदा होने वाली खुजली से जूझ रहे है.