आईटीआई के विद्यार्थियों को छात्रावास में प्रवेश के लिए 12 दिसंबर तक समय बढाया
आवेदन न कर पाने वाले विद्यार्थियों को दी सुविधा

अमरावती-/ दि.18 सामाजिक न्याय विभाग के तहत जिले के सभी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जमाति, विजाभज, इसी तरह पिछडा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए जिले में कुल 24 छात्रावास हैं. यहां प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों को सभी सुख-सुविधाएं मुफ्त दी जाती है. व्यवसायिक अभ्यासक्रम के विद्यार्थियों को छात्रावास में वर्ष 2022-23 हेतु प्रवेश के लिए 12 दिसंबर तक समयावधि बढाकर दी है. जो विद्यार्थी अब तक आवेदन नहीं कर पाया, उनके लिए समयावधि बढाकर सुविधा उपलब्ध कराई है.
व्यवसायिक अभ्यासक्रम में विद्यार्थियों को छत्रावास में प्रवेश के लिए ऑफलाइन आवेदन करने के लिए 9 नवंबर तक आवेदन करने की सुविधा दी गई है. पहली चयन सूची अंतिम कर 14 नवंबर को जाहीर की जाएगी. पहली चयन सूची के अनुसार विद्यार्थियों के प्रवेश की अंतिम तिथि 21 नवंबर तक रहेगी. रिक्त जगह पर दूसरी प्रतीक्षा सूची के विद्यार्थियों की गुणवत्ता के अनुसार चयन सूची 24 नवंबर को जाहीर होगी. दूसरी चयन सूची के विद्यार्थियों को 2 दिसंबर तक प्रवेश दिया जाएगा. पहली व दूसरी सूची के बाद जगह रिक्त रहने के बाद 6 दिसंबर को जगह पर ही प्रवेश दिया जाएगा. पहली, दूसरी चयन सूची के अलावा छात्रावास में प्रवेश की जगह रिक्त रही तो, पहले आने वाले विद्यार्थियों को प्रधानता देकर उसी दिन तत्काल जगह पर प्रवेश दिया जाएगा. विद्यार्थी संबंधित छात्रावास के गृहपाल के पास आवेदन करे, ऐसा आह्वान समाजकल्याण सहायक आयुक्त माया केदार ने किया है.