अमरावती

आईटीआई विद्यार्थियों ने आधी कीमत में बना डाला ओपन जिम

पश्चिम विदर्भ से मिले कई ऑर्डर

उपसंचालक बोरकर व्दारा जानकारी
उपकरण बनाने लडकियों ने की वेल्डिंग और अन्य काम
अमरावती/ दि. 4- शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के फीटर और वेल्डर ट्रैड के छात्र-छात्राओं ने केवल 22 दिनों में तत्परता से और आधी कीमत में ओपन जिम के 10 से अधिक उपकरण बना दिए. जिससे पश्चिम विदर्भ की अनेक पालिका ने अमरावती आईटीआई को ओपन जिम उपकरणों को तैयार करने के ऑर्डर भी दे दिए. यह जानकारी आज दोपहर आयोेजित प्रेसवार्ता में उपसंचालक एस.के. बोरकर ने दी. उपप्राचार्य आर.जी. चुले, मार्केटिंग सहायक और तकनीकी सलाहकार के.एस. वानखडे, फीटर शिल्प निदेशक पी.एस. घुटे, वेल्डर शिल्प निदेशक आर.बी. धोटे, भांडारपाल बी.डब्ल्यू काजलकर ने इसके लिए विशेष प्रयत्न करने की जानकारी भी बोरकर ने दी. छात्राओं ने भी वेल्डिंग और फिटिंग जैसे कार्य अनुभव प्राप्त किए. बोरकर ने बताया कि,लेग प्रेस, रोवर, स्कायवॉकर, चेस्ट पे्रस, स्टेडिंग सिटिंग टिविस्टर, शोल्डर बिल्डर, एयर वॉकर, हॉरिजोंटल बार, साइकल, डबल बार आदि का निर्माण किया गया. जिनमें इन विद्यार्थियों का समावेश रहा. फीटर ट्रैड के आदित्य रंगारी, अथर्व गोरावी, उदय थोटे, कृष्णा बेलोकर, सौरभ जवंजाल, रोहन कुर्‍हाडे, वैष्णवी सहारे, साक्षी ठाकरे, आंचल टेंभुर्णे तथा वेल्डर ट्रैड के संजय भांडारकर, यश तांबले, शोएब शाह, नीलेश खडसे, अभिजीत कुशराम, राहुल कुशवाह, प्राची शेलके, प्रेरणा ठोके, बुशरा फातेमा, फैजल खान, आकाश शेवडे. बोरकर ने बताया कि 5 लाख के उपकरण केवल ढाई लाख रुपए में बना दिए गए. उसमें भी गुणवत्ता और कच्चे माल में क्वॉलिटी का ध्यान रखा गया. उच्च प्रति का रॉ मटेरियल लेकर कम कीमत में अत्याधुनिक जिम तैयार की गई है.

Related Articles

Back to top button