अमरावतीविदर्भ

आयटीआय की अंतिम मेरीट लिस्ट ५ सितंबर को

प्रवेश के लिए ३१ तक मुदत

  •   ९ से १४ के दौरान होगा प्रवेश

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२८– सरकारी व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (ITI) में प्रवेश हेतु आवेदन करने की मुदत एक बार फिर बढायी गयी है. यह अवधि पहले २१ अगस्त तक थी. जिसे ३१ अगस्त तक बढा दिया गया है. कुछ तकनीकी दिक्कतों के चलते कई विद्यार्थी आयटीआय प्रवेश हेतु आवेदन नहीं कर पाये थे. जिसके मद्देनजर इस अवधि को बढाया गया है.
वहीं इसके बाद ५ सितंबर को अंतिम मेरीट लिस्ट घोषित की जायेगी. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए व्यवसाय तथा शिक्षण व प्रशिक्षण संचालनालय ने स्पष्ट किया है कि, जो विद्यार्थी प्रवेश आवेदन का शुल्क भरेंगे, उनके आवेदनों को अगली प्रक्रिया के लिए ग्राह्य माना जायेगा. १ अगस्त से शुरू हुई इस प्रक्रिया का टाईमटेबल (Timetable) दूसरी बार बढाया गया है. कक्षा १० वीं के परीक्षा परिणाम पश्चात विगत सप्ताह ही अंक पत्रिकाओं का वितरण शुरू हुआ और इससे पहले कई विद्यार्थियों के पास अंक पत्रिकाएं नहीं रहने की वजह से उन्हें आवेदन करने में काफी दिक्कतें आयी और कई विद्यार्थी तकनीकी दिक्कतों की वजह से आवेदन नहीं कर पाये. जिसके चलते २१ अगस्त की अंतिम तिथि को रद्द कर दस दिनों की समयावृध्दि देते हुए ३१ अगस्त को आवेदन करने की अंतिम तिथि तय किया गया.
पहली समयसारणी के मुताबिक २० अगस्त को प्रवेश का पहला राउंड होनेवाला था, लेकिन अब प्रवेश प्रक्रिया को १८ दिन स्थगित कर दिया गया है. जिसके चलते अब ८ सितंबर को पहले राउंड के प्रवेश हेतु संस्था व व्यवसाय शाखा चयन की सुची वेबसाईट पर प्रकाशित कर संबंधितों को एसएमएस के जरिये सुचित किया जायेगा. साथ ही ९ से १४ सितंबर के दौरान पहले राउंड के प्रवेश निश्चित किये जायेंगे. ऐसी जानकारी सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्रवेश प्रक्रिया समन्वयक के. एस. वानखडे द्वारा दी गई है.

  • ३ को प्राथमिक गुणवत्ता सूची होगी घोषित

आयटीआय प्रवेश के संशोधित टाईमटेबल के मुताबिक ३ सितंबर को प्रात: ११ बजे प्राथमिक गुणवता सूची घोषित की जायेगी तथा ३ व ४ सितंबर के दरम्यान विद्यार्थियों को अपनी आपत्ति दर्ज करने एवं जानकारी में संशोधन करने का अवसर दिया जायेगा. जिसके बाद ५ सितंबर को शाम ५ बजे अंतिम मेरीट लिस्ट घोषित की जायेगी.

Related Articles

Back to top button