
मोर्शी/दि.15-यहां के श्री गोविंद प्रभू शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था मोर्शी अंतर्गत ग्राम दुर्गवाडा में 5 मार्च से 11 मार्च तक निवासी श्रमसंस्कार शिविर संपन्न हुआ. शिविर के समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्राचार्य के.डी.फुटाणे ने की. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में एसबीआय बैंक के शाखा प्रबंधक मोरे, श्री विठ्ठल मंदिर समिती अध्यक्ष सुभाषराव जाधव व संस्था के आयएमसी सदस्य नरेंद्र गोहाड, राजू डहाणे, माणिकराव गव्हाले, अशोक पडघम तथा संस्था के सभी कर्मचारी उपस्थित थे. शिविर के नियोजित काम तीन सत्र में पूर्ण हुए. जिसमें बौद्धिक सत्र, व्यक्त्वि विकास व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. शिविर दौरान ग्राम दुर्गवाडा परिसर के नागरिकों की तकनीकी समस्या राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने हल की. संस्था के विद्युत विभाग के निदेशक प्रलोभ वांगे, सागर राऊत, वेल्डिंग विभाग के निदेशक जयकुमार भालेराव, वैष्णवी फरतोडे, यांत्रिक मोटर गाडी विभाग के निदेशक राकेश वर्मा, शंतनू खैरकर, पंप ऑपरेटर विभाग के निदेशक वैभव मोथरकर, एस. डब्ल्यू. सावरकर का सहयोग मिला. संस्था के प्राचार्य के.डी. फुटाणे के मार्गदर्शन में व संस्था के गट निदेशक तथा कार्यक्रम अधिकारी एस. ए. अंभोरे के नियोजन नुसार यह कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस अवसर पर कार्यक्रम मार्गदर्शक के एस. डब्ल्यू. सावरकर तथा कार्यक्रम समन्वयक एन.डी. वडतकर व एस.व्ही.गावंडे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जयकुमार भालेराव, सागर तंतरपाडे, दिनेश पचारे, गजानन भातकुलकर, अमित बोडखे, देशमुख, ठाकूर, गुल्हाने, राम शेलके व संस्था के सभी कर्मचारियों का सहयोग प्राप्त हुआ.