अमरावती

रविवार को आईटीआई की मैराथन

रन फॉर स्किल में भाग लेंगे एक लाख लोग

* कोई शुल्क नहीं, मिलेंगे हजारों के पुरस्कार
अमरावती/दि.13– शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था ने रविवार 17 सितंबर को सुबह 7 बजे रन फॉर स्किल मैराथन दौड का आयोजन किया है. जिसमें पूरे प्रदेश में 1 लाख लोगों के सहभागी होने की संभावना है. अमरावती में भी 16 वर्ष से आयु के लोग मैराथन में दौड सकते हैं. ऑनलाइन पंजीयन आवश्यक है. बुजुर्ग ऑफलाइन पंजीयन भी करवा सकते हैं. यह जानकारी सहायक संचालक प्रदीप गुल्हे ने आज दोपहर आयोजित प्रेसवार्ता में दी. आर. एम. लोखंडे, एस. के. बोरकर, डॉ. शेलके, सौ. गुडे, आर. जी. चुलेट, एस. एन. बोरोडे, बी.एस. दहीकर, जी. वी. तंवर, वी. एम. शिवरामवार, एम. एन. मोरे, वी. एम. पुंड, ए. डी. लांडे, डी. टी. ठोके भी उपस्थित थे.
* आईटीआई से शुुरुआत
गुल्हे ने बताया कि मैराथन 5 किमी की होगी. इसका आरंभ आईटीआई से होगा. पंचवटी, जिलाधीश कार्यालय, गल्स हाईस्कूल चौक, विद्याभारती से आईटीआई ऐसा रुट रहेगा. मैराथन का आयोजन खर्च राज्य शासन कर रहा है. स्थानीय स्तर पर प्रायोजक भी इसमें शामिल हो सकते हैं. प्रथम तीन विजेताओं को 3 हजार, 2 हजार और 1 हजार रुपए नकद पुरस्कार दिए जाएंगे.

Related Articles

Back to top button