आज शाम फिर झमाझम!
समूचे संभाग में बारिश की संभावना

* हलके व मध्यम स्तर का पानी बरसेगा
* अगले चार दिन होती रहेगी बारिश
* तापमान में तेजी से गिरावट, पारा लुढका
अमरावती/दि.22 – इस समय जहां सभी लोग आगामी 25-26 मई से नवतपा शुरु होने और भीषण गर्मी पडने की उम्मीद कर रहे थे, वहीं मौसम में एक बार फिर उम्मीद के विपरित करवट बदल ली है और बदरीला वातावरण बनने के साथ ही बेमौसम बारिश का दौर शुरु हो गया है. जिसके तहत बीती शाम अमरावती शहर व जिले सहित समूचे संभाग में चहुंओर झमाझम पानी बरसा. बेमौसम बारिश का यह दौर आगामी 26 से 28 मई तक ऐसे ही चलते रहने की उम्मीद जताई जा रही है. कल दिनभर रहे बदरीले वातावरण और रात के समय हुई झमाझम बारिश ने जहां एक ओर उमस को बढाने का काम किया, वहीं आज दिनभर मौसम खुला रहने व धूप पडने के बावजूद तापमान में बहुत अधिक तेजी नहीं रही. जिसके चलते गर्मी की तीव्रता काफी हद तक कम रही. साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि, आनेवाले चार दिनों के दौरान होनेवाली बारिश के चलते तापमान में और भी गिरावट दर्ज की जाएगी.
इस संदर्भ में स्थानीय मौैसम विज्ञानी प्रा. अनिल बंड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आज भले ही पूरा दिन आसमान साफ रहा, लेकिन शाम ढलते-ढलते वातावरण एक बार फिर बदरीला हो जाएगा और देर शाम अमरावती शहर व जिले सहित संभाग के अन्य चारों जिलों में भी हलके व मध्यम स्तर की बारिश होगी. प्रा. अनिल बंड के मुताबिक आगामी 26 मई तक अमरावती संभाग के पांचों जिलो में बारिश का अच्छा-खासा जोर रहेगा और 26 मई के बाद 28 मई तक बारिश का जोर थोडा कम होगा. इस समय तक अधिकतम तापमान का स्तर 35 डिग्री सेल्सीअस के आसपास पहुंच जाएगा. जिसमें मानसून का सीजन शुरु होने से पहले दुबारा उछाल आने की कोई संभावना नहीं है. ऐसे में गर्मी के मौसम को खत्म मान लिया जाना चाहिए. क्योंकि इस बेमौसम बारिश के तुरंत बाद मानसूनपूर्व बौछारों का दौर शुरु हो जाएगा. जिसके उपरांत 7 व 8 जून से मानसूनी बारिश का आगमन होगा. ऐसे में अब तापमान पूरी तरह से नियंत्रण में रहेगा.