भ्रष्टाचारियों को अब घर बिठाने का समय
कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सुनील देशमुख का कथन
* अमरावती निर्वाचन क्षेत्र से भरा नामांकन
* मविआ की नामांकन रैली को मिली शानदार प्रतिसाद
अमरावती/दि.29 – विगत ढाई वर्ष से राज्य की सत्ता संभाल रही महायुति सरकार के कार्यकाल दौरान राज्य में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है. इस बात को महाराष्ट्र की जनता भी अच्छे से देख और समझ चुकी है. जिसके चलते इस बार राज्य की जनता ऐसे भ्रष्टाचारियों को निश्चित तौर पर घर भेजेगी तथा राज्य में इस बार महाविकास आघाडी के नेतृत्व वाली सरकार का गठन होगा, इस आशय का विश्वास मविआ की ओर से अमरावती निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस द्वारा प्रत्याशी बनाये गये डॉ. सुनील देशमुख द्वारा जताया गया.
पूर्व विधायक डॉ. सुनील देशमुख का कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दायर करने हेतु आज मविआ के घटक दलों द्वारा धर्मदाय कॉटन फंड से भव्य नामांकन रैली का आयोजन किया गया था. यह रैली धर्मदाय कॉटन फंड से निकलकर चौधरी चौक, चित्रा चौक, सरोज चौक, श्याम चौक, जयस्तंभ चौक, मालवीय चौक, इर्विन चौक होते हुए संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन के पास स्थित नया तहसील कार्यालय पहुंची. जहां पर डॉ. सुनील देशमुख ने अपने कुछ चुनिंदा समर्थकों के साथ निर्वाचन निर्णय अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर अपना नामांकन दायर किया. इस समय श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री हर्षवर्धन देशमुख, शिवसेना उबाठा नेता अनिल देसाई, पूर्व पालकमंत्री यशोमति ठाकुर, कांग्रेस के प्रदेश सचिव किशोर बोरकर तथा उद्योजक नितिन मोहोड विशेष रुप से उपस्थित थे. इसके साथ ही अमरावती कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विला इंगोले, रिपाइं के नेता राजेंद्र गवई, पूर्व महापौर मिलिंद चिमोटे, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष भैय्या पवार, प्रदेश प्रवक्ता दिलीप येडतकर, प्रदेश महासचिव किशोर बोरकर, प्रदेश सचिव आसिफ तवक्कल, राकांपा शरद पवार गुट के शहराध्यक्ष डॉ. हेमंत देशमुख, समाजवादी पार्टी के शहराध्यक्ष इमरान खान, एड. जिया खान, प्रदेश उपाध्यक्ष सपा, माकप के नेता सुभाष पांडे, पूर्व महापौर अशोक डोंगरे सहित महाविकास आघाडी में शामिल घटक दलों के पदाधिकारी व शहर के गणमान्य नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.
* विकास के लिए डॉ. देशमुख जरुरी
– शिवसेना नेता अनिल देसाई का कथन
इस समय पूर्व विधायक डॉ. सुनील देशमुख की दावेदारी का समर्थन करते हुए शिवसेना उबाठा के नेता अनिल देसाई ने कहा कि, डॉ. सुनील देशमुख ने तीन बार अमरावती से विधायक रहते हुए अमरावती शहर का चेहरा मोहरा बदलने का काम किया है. यहीं वजह है कि, उन्हें अमरावती शहर में विकास पुरुष व विकास की आंधी जैसे विशेषण मिले हुए है. अत: अमरावती शहर को एक बार फिर विकास की राह पर आगे बढाने हेतु अमरावती की जनता ने डॉ. सुनील देशमुख ैजैसे विकास पुरुष को ही अपना विधायक चुनना चाहिए.