अमरावतीमुख्य समाचार

रविवार को इतवारा बाजार खुला रहेगा, नहीं लगेंगे हाथठेले

कोतवाली व नागपुरी गेट के थानेदार ने व्यापारियों से ली कॉर्नर मिटींग

* ईद-ए-मिलाद जुलूस के लिए लिया गया था बंद का निर्णय
* व्यापारियों के आग्रह पर दी गई छूट
अमरावती / दि.8 – कल रविवार 9 अक्तूबर के दिन ईद-ए-मिलाद के अवसर पर विशाल जुलूस निकाला जा रहा है. ऐसे में किसी भी तरह की कानून व सुव्यवस्था की समस्या निर्माण न हो इस बात का ध्यान रखते हुए पुलिस आयुक्त के निर्देश पर महापालिका ने संपूर्ण इतवारा बाजार बंद रखने का नोटीस जारी किया था. परंतु सप्ताह में एक बार रविवार के दिन भरने वाला सबसे बडा बाजार इतवारा बाजार है. वह बाजार बंद न रखा जाए, ऐसी मांग इस परिसर के व्यापारियों ने की. इस पर सिटी कोतवाली की थानेदार निलिमा आरज व नागपुरी गेट के थानेदार पुंडलिक मेश्राम में इतवारा की पिंजारा मस्जिद के पास व्यापारियों के साथ मिटींग लेकर उन्होंने कहा कि, बाजार बंद रखना जरुरी नहीं है, परंतु असुविधा न हो, इसके लिए कोई भी हाथठेले न लगाए जाए, सभी दुकानदार अपने दायरे के अंदर दुकान की वस्तुएं रखे, ऐसा कहते हुए व्यापारियों को राहत दी गई.
बता दे कि, कल महानगर पालिका के बाजार व परवाना विभाग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने नोटीस जारी करते हुए सभी इतवारा बाजार परिसर के व्यापारियों को सूचित किया था कि, पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार कल ईद-ए-मिलाद का जुलूस निकाला जाएगा. इस दौरान शहर में किसी भी तरह की कानून व सुव्यवस्था बाधित न होने पाये, जुलूस सुचारु रुप से निकाला जाए, इस बात का ध्यान रखते हुए कल रविवार 9 अक्तूबर को संपूर्ण इतवारा बाजार बंद रखा जाएगा, परंतु सप्ताह में एक बार भरने वाला इतवारा बाजार अमरावती शहर ही नहीं बल्कि आसपडोस के गांव के लोगों के लिए यह बाजार महत्वपूर्ण है. रविवार के दिन का सभी व्यापारी बेसब्री से इंतजार करते है, अगर मुख्य रविवार के दिन ही इतवार बाजार बंद रखा जाता है तो, व्यापारियों को भारी नुकसान होगा, साथ ही बाहर से आने वाले लोगों को बेवजह तकलिफ होगी.
व्यापारियों की समस्याओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से सिटी कोतवाली की थानेदार निलिमा आरज और नागपुरी गेट पुलिस थाने के थानेदार पुंडलिक मेश्राम ने इतवारा बाजार स्थित पिंजारा मस्जिद परिसर में इतवारा बाजार के सभी व्यापारियों की बैठक बुलाई. व्यापारियों को बताया गया है कि, इतवारा बाजार बंद रखने के लिए किसी भी तरह की जोरजबर्दस्ती नहीं है, यह निर्णय तो केवल जुलूस के दौरान किसी तरह की बाधा निर्माण न होने पाये इस वजह से लिया गया था, अगर स्थायी दुकानदार चाहे तो, वे दुकान खोल सकते है, मगर कोई भी दुकानदार दुकान के बाहर दुकान की सामग्री न निकाले, रास्ता पूरी तरह से साफ होना चाहिए, इसी तरह रविवार के दिन मुख्य मार्ग पर भी बडी संख्या में हाथठेलों पर दुकाने सजाई जाती है. कल निकलने वाले जुलूस की वजह से रास्तों के किनारे हाथठेले बिल्कुल भी न लगाए, इस कार्य में पुलिस का सहयोग करे, ऐसा आग्रह पुलिस विभाग की ओर से किया गया. जिसे सभी व्यापारियों ने एकमत होकर सहमति जताई.

Related Articles

Back to top button