-
इमरान अशरफी के नेतृत्व में हुई बैठक में लिया निर्णय
अमरावती प्रतिनिधि/दि.११ – देशभर में किसान आंदोलन का मुद्दा गरमाया है और यह आंदोलन काफी चर्चा का भी विषय बन गया है. इस आंदोलन को समर्थन देने हेतू रविवार को पठान चौक स्थित कार्यालय में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग व रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया सेक्युलर ने संयुक्त बैठक लेकर प्रस्ताव पारित किया गया.
यह बैठक इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के युथ अध्यक्ष इमरान अशरफी के नेतृत्व में ली गई. केंद्र सरकार व्दारा पारित किये गए तीन कृषि विधेयक के खिलाफ दिल्ली में किसानों ने लगभग डेढ-दो माह से आंदोलन कर रहे है. उन किसानों के आंदोलन को समर्थन देने के लिए मैदान में उरने का निर्णय लिया गया. साथ ही आगामी नगर पंचायत व अन्य चुनावों पर भी चर्चा की गई. इस वक्त रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया सेक्युलर के विदर्भ प्रदेश नेता भाऊराव वानखडे, इंडियन युनियन युथ लीग के प्रदेशाध्यक्ष इमरान अशरफी, मुस्लिम लीग के शहराध्यक्ष अब्दुल रहमान, प्रदेश सचिव मौलवी रहमत नदवी, शहर सचिव इकबाल साहिल, उपाध्यक्ष रशिद खान, मास्टर नवेद, इलीयाज खान पठान, नदिम अहेमद, इलियाज हाफिज, अजमत हाफिज, अस्लम मतीन राज, सलमान खान, एटीएस, जितुभाऊ , नरेंद्र पुंडकर, शंकर मोटघरे, राजिक सौदागर, महेंद्रभाऊ, समेत इंडियन युनियन मुल्लिम लीग तथा रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया सेक्युलर के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.