अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

लाया थारी चूनरी, करियो मां स्वीकार

सतीधाम में जीण माता का सामूहिक मंगल पाठ

* अग्रवाल महिला और सखी मंच का आयोजन
अमरावती/ दि. 15- अग्रवाल महिला मंडल एवं सखी मंच ने आज सतीधाम में जीण माता का सामूूहिक मंगल पाठ का सुंदर एवं सफल और श्रध्दापूर्ण आयोजन किया. जिसमें बडी संख्या में जीण भवानी की भक्त आस्थापूर्वक सहभागी हुई. माता की ज्योत जगाई गई. मंगलपाठ गाया गया. उसी प्रकार सभी ने प्रसिध्द भजन ‘लाया थारी चूनरी करियो मां स्वीकार ’ का आनंद लिया. प्रसादी ग्रहण की गई.
आयोजन में संगीता पटवा, कृष्णा पटवा, प्रीति शर्मा, ममता अग्रवाल, स्मिता अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, सुनीता शर्मा, सरस्वती शर्मा, संध्या अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, उषा अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, कंचन अग्रवाल, शोभा अग्रवाल, सपना शर्मा, अर्चना शर्मा, संगीता जोशी, रंजना जोशी, सरोज केडिया, सुधा अग्रवाल, कोमल, आशा अग्रवाल, दुर्गा अग्रवाल, सरिता भिवसरिया, दिया शर्मा, शीला अग्रवाल, बबीता शर्मा, सुनीता भरतिया, अनीता केडिया, रूचि ककरानिया आदि की श्रध्दामय उपस्थिति रही.

Related Articles

Back to top button