-
पुलिस व मनपा की संयुक्त कार्रवाई
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२७ – कोरोना की श्रृंखला तोडने 14 अप्रैल से समूचे राज्य में कडे निर्बंध जारी किये गए है. इस दौरान अत्यावश्यक सेवा की दुकानें छोडकर अन्य बाजारपेठ बंद रखने के निर्देश दिये गए हेै. बावजूद इसके आज जे एन्ड डी मॉल की कुछ दुकानों के साथ ही कुल 10 दुकानें पुलिस ने सील की है. यह दुकानें खुली रहने से कोतवाली पुलिस व मनपा के बाजार परवाना विभाग ने यह कार्रवाई की. जिन दुकानों को सील किया गया उसमें जे एन्ड डी मॉल की प्र्रियंका बैंगल्स, छाया बैंगल्स, लेडी वॉक, कल्पना स्टोअर्स, मेट फॉर हर, महेंद्र स्टोअर्स, नैशनल सैंडल हाउस यह बस डिपो के पास हेै. इसके साथ ही मामाजी रेस्टॉरेंट, बेस्ट हार्डवेअर व राज हार्डवेअर इलेक्ट्रीकल आदि दुकानों का समावेश है. इन आस्थापनाओं को सिल करने की कार्रवाई पुलिस निरीक्षक राहुल आठवले की उपस्थिति में बाजार परवाना विभाग के अधिक्षक उदय चव्हाण के मार्गदर्शन में निरीक्षक आनंद काशिकर, शुभम चोमडे, राहुल वैद्य, मनोज इटनकर, सागर कठोर, अमर सिरवानी, मो.मुतीब के दल ने की.