अमरावती

जबलपुर-अमरावती सुपर एक्सप्रेस पुन: शुरु की जाए

यात्रियों की रेल प्रशासन से मांग

अमरावती/दि.4 – जबलपुर-अमरावती सुपर एक्सप्रेस को पुन: शुरु किए जाने की मांग यात्रियों व्दारा की जा रही है. जिसमें रेल मंडल सलाहागार समिति के पूर्व सदस्य अश्विनी वैष्णव को निवेदन भिजवाया गया तथा रेल राज्यमंत्री रावसाहब दानवे व जिले की सांसद नवनीत राणा से भी आग्रह किया गया है. कोरोना की पार्श्वभूमि पर लगाए गए लॉकडाउन के चलते जबलपुर से अमरावती सुपर एक्सप्रेस ट्रेन बंद कर दी गई थी. अनलॉक के पश्चात यह ट्रेन 26 अक्तूबर से दोबारा शुरु की गई. किंतु अब पुन: इस टे्रन को बगैर कारण बताए बंद कर दिया गया. जिससे यात्रियों में रोष व्याप्त है.
यात्रियों के अनुसार जबलपुर-अमरावती मार्ग पर अन्य कोई टे्रन नहीं है. 18 नंवबर 2020 को जबलपुर के रेल प्रबंधक को पत्र भिजवाया गया था. सांसद नवनीत राणा को भी 3 दिसबंर 2020 को पत्र भिजवाया गया. जिसमें ट्रेन को दोबारा शुरु करने की मांग की गई. बता दें कि 12 वर्ष पूर्व शुरु हुई जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के व्दारा किए गए प्रयासों के चलते श्ाुरु किया गया था. यह ट्रेन नागपुर से प्रात: 6.35 बजे रवाना होकर 9.45 बजे अमरावती रेल्वे स्थानक पर पहुंचती थी तथा वापसी अमरावती रेलस्थानक से शाम 5.45 पर जबलपुर के लिए रवाना होती थी. इस ट्रेन को पुन: शुरु किया जाए ऐसी मांग यात्रियों व्दारा की जा रही है.

Related Articles

Back to top button