अमरावतीमहाराष्ट्र

आखिरकार चांदूर रेल्वे में जबलपुर एक्सप्रेस को मिला स्टॉपेज

रेल रोको कृति समिति के प्रयास सफल

* रेल मंत्री अश्विनी कुमार का माना आभार
चांदूर रेल्वे/दि.17– चांदूर रेल्वे रेल रोको कृती समिती की ओर से 17 फरवरी को रेल रोको आंदोलन व शहर बंद का आह्वान किया था. पिछले दो दिन से रेल विभाग के अधिकारी आंदोलन कर्ता में इस आंदोलन को लेकर चर्चा शुरु रहने पर भी कोई हल नहीं निकलने से आंदोलन कर्ता आंदोलन पर अडिग थे. इस विषय को लेकर शुक्रवार सुबह से स्थानीय शासकीय विश्रामगृह में अधिकारियों के साथ बैठक और चर्चा शुरु थी. इस दौरान सांसद रामदास तडस व विधायक प्रताप अडसड के प्रतिनिधि धामणगांव रेलवे विधानसभा चुनाव प्रमुख रावसाहेब रोठे, वर्धा जिला भाजपा सचिव प्रणय जोशी ने कृति समिति की विश्रामगृह में चर्चात्मक बैठक ली. जिसमें इस पर उपाय निकाले संदर्भ में चर्चा हुई. की गई चर्चा में सांसाद रामदास तडस व विधायक प्रताप अडसड के प्रयास से रेल मंत्री अश्विनी कुमार ने चांदूर रेल्वे में जबलपुर एक्सप्रेस के लिए स्टॉपेज मंजूर किया. तथा शालीमार एक्सप्रेस का स्टॉपेज जल्द ही पूर्ववत करने संदर्भ में आश्वासित किया. इस समय नितिन गवली, रावसाहेब रोठे, बंडू भुते प्रणव जोशी, सांसद तडस के पीए राजू हजारे, निलेश विश्वकर्मा, विनोद जोशी, भारत गेडाम, मेहमूद हुसेन, बच्चू वानरे, मदन कोठारी, रामदास कारमोरे, बंडुभाऊ यादव, राजाभाऊ भैसे, बालासाहेब सोरगीवकर, हर्षल वाघ, प्रा. रवींद्र मेंढे, गुड्डू बजाज, सतिश चौधरी, विनोद लहाणे, सतिश देशमुख, प्रशांत शिरभाते, ओमप्रकाश मानकर, संजय डगवार, प्रसन्ना पाटील, डॉ. वसंतराव खंडार, अजय हजारे, संदीप गंगण, आयुष गंगण, चरण जोल्हे, प्राविण्य देशमुख, ए.ए.घोडेश्वर, धर्मराज वरघट, सचिन चुटके, भीमराव खलाटे, महादेवराव शेंद्रे, संजय बाबर, रोशन जालान, पंकज वानखडे, हरिश्चंद्र चव्हाण, अनंत देशमुख, अनिल शिंदे, प्रफुल्ल कोकाटे, विजय मिसाल, विक्की मानकानी,बंटी भारूका आदि सहित रेल अधिकारी वाणिज्य विभाग प्रमुख एसीएम मुले, मंगेश गेडाम,दिपककुमार, चांदूर रेल्वे के थानेदार अजय अहीरवार ,योगेश कडू, पीआई विकास कानकुलेवार, एपीआई उमेश मुंडे, आरपीएफ पीएसआई आर. एस. मीना, एसआई एच.एल. मीना, एएसआई गजानन जाधव,बडनेरा रेल खुफिया पुलिस सुनिता चौधरी और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.

स्टॉपेज पूर्ववत करने सफलता
यह राजनीतिक विषय न होकर चांदूर रेल्वे तहसील के ग्रामवासियों का महत्वपूर्ण विषय था. इसलिए इसके तहत हमने लगातार प्रयास कर सांसाद रामदास तडस के माध्यम से स्टॉपेज पूर्ववत करने सफल हुए.
-प्रताप अडसड, विधायक

Related Articles

Back to top button