* केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जारी किया पत्र
अमरावती/दि.4- हाल ही में भारतीय रेल्वे बोर्ड ने कोविड संक्रमण काल के दौरान बंद की गई अमरावती-जबलपुर ट्रेन को हमेशा के लिए बंद करने का निर्णय घोषित किया था. जिसके चलते अमरावती शहर सहित जिले में व्यापक असंतोष की लहर व्याप्त हो गई थी और हर स्तर पर इस फैसले का कडा विरोध व निषेध किया जा रहा था. ऐसे में जिले की सांसद नवनीत राणा ने इस विषय को लेकर राजधानी नई दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की थी और उन्हें इस ट्रेन को अमरावती से ही चलाये जाने का निवेदन सौंपा था. जिसे स्वीकार करते हुए केंद्रीय रेल मंत्रालय ने अमरावती-जबलपुर ट्रेन को एक बार फिर शुरू करने का निर्णय लिया है. जिसके संदर्भ में गत रोज ही रेल मंत्रालय द्वारा सांसद नवनीत राणा को पत्र भेजकर सूचित किया गया.
बता दें कि, पूर्व महामहिम श्रीमती प्रतिभाताई पाटील के राष्ट्रपति रहते समय अमरावती शहर को मॉडल रेल्वे स्टेशन के साथ ही कुछ रेलगाडियों की सौगात मिली थी. इसमें अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस का भी समावेश था. पश्चात कोविड संक्रमण और लॉकडाउन काल के दौरान पूरे देश में रेलगाडियों का परिचालन बंद कर दिया गया था. पश्चात लॉकडाउन के खुलने पर जब रेलगाडियों का परिचालन शुरू हुआ था, जबलपुर ट्रेन को केवल नागपुर तक ही चलाया जाने लगा. ऐसे में इस ट्रेन को एक बार फिर अमरावती से चलाये जाने की मांग जोर पकडने लगी. परंतु इस ट्रेन को यहां से दुबारा शुरू करने की बजाय रेल प्रशासन ने यात्री संख्या व आय कम रहने की वजह आगे करते हुए इस रेलगाडी को हमेशा के लिए रद्द करने का फैसला लिया था. जिसे लेकर स्थानीय रेलयात्रियों व नागरिकों में अच्छा-खासा असंतोष व्याप्त हो गया. जिसे देखते हुए जिले की सांसद नवनीत राणा ने केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को यह ट्रेन अमरावती से ही शुरू रखे जाने के संदर्भ में निवेदन सौंपा था. जिसके बाद गत रोज ही रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद नवनीत राणा के नाम एक पत्र जारी करते हुए बताया कि, रेल मंत्रालय ने जबलपुर से नागपुर के बीच चलाई जा रही गाडी संख्या 12159 व गाडी संख्या 12160 की सेवा को अमरावती तक विस्तारित करने का निर्णय लिया है. इसका सीधा मतलब है कि, बहुत जल्द अमरावती से एक बार फिर जबलपुर के लिए सीधी रेल सेवा उपलब्ध हो जायेगी. ऐसे में इसे दशहरा पर्व के मुहूर्त पर सांसद नवनीत राणा की ओर से जिलावासियों के लिए उपहार माना जा रहा है.